लखनऊ। भगवान राम की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की शुभ घड़ी अब दूर नहीं है। मिली खबर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में भूमि पूजन करेंगे। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी 5 अगस्त को अयोध्या पहुंचेंगे।
बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री मोदी को अयोध्या में 3 या 5 अगस्त (दोनों शुभ तिथियां) को भव्य राम मंदिर की आधारशिला रखने के लिए आमंत्रित किया था जिसमें से 5 अगस्त को चुना गया है।
राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास के प्रवक्ता महंत कमल नयन दास ने शनिवार को कहा था कि हमने ग्रह नक्षत्रों की गणना के आधार पर प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए दो शुभ तिथियों – तीन और पांच अगस्त का सुझाव दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने 5 फरवरी को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन की घोषणा की थी। एक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद, सुप्रीम कोर्ट के पिछले वर्ष 9 नवम्बर को फैसले के बाद उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ था। ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि मंदिर की ऊंचाई 161 फुट होगी और इसमें पांच गुंबद होंगे।