शेयर बाजार आज, सेंसेक्स निफ्टी लेटेस्ट अपडेट, निफ्टी 25900, भारतीय शेयर बाजार सुस्ती, ट्रंप भारत बयान, कच्चा तेल कीमतें, सोना भाव, आईपीओ न्यूज़ इंडिया, Stock market today India, Sensex Nifty live, Nifty 25900 level, Donald Trump India statement, Crude oil price fall, Gold price today, IPO news India

शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत: सेंसेक्स 75 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला; निवेशकों में सतर्कता

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 26 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 दोनों ही लाल निशान में खुले, जिससे निवेशकों की धारणा सतर्क नजर आई।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 183.42 अंक यानी 0.21% गिरकर 85,225.28 के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई निफ्टी 50 भी 20.85 अंक या 0.08% की गिरावट के साथ 26,121.25 के स्तर पर ओपन हुआ।
सुबह करीब 9:20 बजे तक सेंसेक्स 44 अंक टूटकर 85,363 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 करीब 9 अंक की गिरावट के साथ 26,133 के आसपास ट्रेड करता दिखा।

इन शेयरों में दिखी मजबूती
बीएसई में शुरुआती कारोबार के दौरान टाइटन, पावरग्रिड, ट्रेंट और एनटीपीसी के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और ये टॉप गेनर रहे।

इन शेयरों पर रहा दबाव
वहीं बजाज फाइनेंस, इटरनल, सन फार्मा और टाटा स्टील के शेयरों में बिकवाली हावी रही और ये टॉप लूजर की सूची में शामिल रहे।

बुधवार को भी बाजार रहा था दबाव में
इससे पहले बुधवार, 24 दिसंबर को भी शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी। सेंसेक्स 116.14 अंक या 0.14% गिरकर 85,408.70 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 50 35.05 अंक या 0.13% फिसलकर 26,142.10 के स्तर पर बंद हुआ था।

उस दिन बीएसई बास्केट से ट्रेंट, मारुति, पावरग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर रहे थे। जबकि इंडिगो, सन फार्मा, रिलायंस, एशियन पेंट्स और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर रहे।

सेक्टरल फ्रंट की बात करें तो निफ्टी आईटी, एफएमसीजी, बैंक, ऑटो और निफ्टी 100 इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिली थी। हालांकि निफ्टी स्मॉलकैप शेयरों में तेजी दर्ज की गई थी। बुधवार के कारोबारी सत्र में बीएसई के 14 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे, जबकि 16 शेयरों में गिरावट रही।