चांदी ने रच दिया इतिहास: एक ही दिन में 8 हजार रुपये उछाल, सोना भी चमका; 2026 में ढाई लाख के पार जाने के संकेत

नई दिल्ली: भारतीय सर्राफा बाजार और कमोडिटी मार्केट में गुरुवार को चांदी ने ऐसा उछाल दिखाया, जिसने निवेशकों से लेकर आम ग्राहकों तक को चौंका दिया। 26 दिसंबर को बाजार खुलते ही चांदी की कीमतों में रिकॉर्डतोड़ तेजी दर्ज की गई। महज एक दिन में चांदी 8 हजार रुपये प्रति किलो से ज्यादा महंगी हो गई, जबकि सोने के भाव में भी मजबूती देखने को मिली।

MCX पर चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड
कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर चांदी की चमक सबसे ज्यादा रही। सुबह करीब 10 बजे चांदी 2,31,986 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई, जो पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले 8,196 रुपये की भारी बढ़त है। कारोबार के दौरान चांदी ने 2,32,741 रुपये प्रति किलो का अब तक का सर्वोच्च स्तर छू लिया, जबकि दिन का निचला स्तर 2,24,374 रुपये रहा। निवेशकों का कहना है कि चांदी में इतनी बड़ी एकदिनी तेजी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी।

सोना भी हुआ महंगा, खरीदारी पर बढ़ा बोझ
चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी सुधार दर्ज किया गया। MCX पर 10 ग्राम सोना 936 रुपये की तेजी के साथ 1,39,033 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सोने ने 1,39,083 रुपये प्रति 10 ग्राम का उच्चतम स्तर भी छुआ। सर्राफा बाजार में आई इस तेजी से शादी-विवाह के सीजन में खरीदारी करने वालों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ता नजर आ रहा है।

शहरों में अलग-अलग रहे भाव
देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी की कीमतों में मामूली अंतर देखने को मिला। रायपुर में सोना सबसे सस्ता रहा, जहां 10 ग्राम सोने का भाव 1,39,170 रुपये दर्ज किया गया। वहीं भोपाल और इंदौर में सोना 1,39,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के साथ सबसे महंगा रहा। चांदी की बात करें तो चंडीगढ़ में 2,31,300 रुपये प्रति किलो के भाव पर थोड़ी राहत दिखी, जबकि भोपाल और इंदौर में इसके दाम 2,31,540 रुपये तक पहुंच गए।

2026 के लिए क्या कहते हैं जानकार
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि चांदी की इस तेजी के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार में हलचल और औद्योगिक मांग का बड़ा हाथ है। खासतौर पर ग्रीन एनर्जी, इलेक्ट्रिक व्हीकल और सोलर पैनल निर्माण में चांदी के बढ़ते उपयोग से इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है। विश्लेषकों का अनुमान है कि अगर यही रुझान बना रहा, तो साल 2026 तक चांदी की कीमत 2.50 लाख रुपये प्रति किलो का आंकड़ा भी पार कर सकती है। ऐसे में निवेशकों के लिए चांदी आने वाले समय में भी मजबूत विकल्प बनी रह सकती है।