शुभेंदु का ममता पर निशाना, बोले-‘बेगम’ जीतीं तो मिनी पाकिस्तान बन जाएगा बंगाल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर धार्मिक तुष्टिकरण करने का आरोप लगाते हुए नंदीग्राम से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बेगम (ममता बनर्जी) को ईद पर ईद मुबारक कहने की आदत है तो वह आज होली पर भी होली मुबारक कहती हैं। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और टीएमसी सरकार में मंत्री रह चुके अधिकारी ने मतदाताओं को आगाह करते हुए कहा कि अगर वह बेगम को वोट करेंगे तो बंगाल मिनी पाकिस्तान बन जाएगा।

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी को ईद पर ईद मुबारक कहती हैं और ये उनकी आदत में रहा है। तो वह होली पर भी लोगों को होली मुबारक ही कहती हैं। बेगम को वोट न दें। अगर आप बेगम को वोट देंगे तो यह मिनी पाकिस्तान बन जाएगा। बेगम सूफियान के अलावा किसी को नहीं जानती हैं। अधिकारी ने ये टिप्पणी नंदीग्राम के खोडंबरी 2 में दी, यहीं से कुछ दूरी पर सीएम ममता बनर्जी जनसभा को संबोधित करती हैं।

मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए अधिकारी ने कहा कि बेगम अचानक बदल गईं और मंदिरों के चक्कर लगाने लगीं क्योंकि उन्हें हार का डर है।

शुभेंदु ने बंगाल में किया यूपी जैसे प्रशासन का वादा

ममता और शुभेंदु दोनों ही एक दूसरे पर निजी हमले कर रहे हैं। नंदीग्राम में ये दोनों आमने-सामने हैं जहां पर गुरुवार को मतदान होना है। जहां शुभेंदु हिंदू मतदाताओं की भावनाओं पर खेल रहे हैं, वहीं वह ममता सरकार की कथित तुष्टिकरण की नीतियों को उजागर कर रहे हैं। टीएमसी प्रमुख ने अधिकारी को गद्दार करार दिया है और कहा है कि वह “उत्तर प्रदेश के गुंडों” से मदद ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सैफई में होली पर बंटा दिखा मुलायम परिवार, चाचा-भतीजे ने बनाई दूरी

अधिकारी बीजेपी के सत्ता में आने पर बंगाल में योगी जैसे प्रशासन का वादा कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा, “योगी आदित्यनाथ की तरह, जिस तरह से वह अपने राज्य का संचालन कर रहे हैं, हम भी शासन करेंगे। अगर उत्तर प्रदेश परिवर्तन कर सकता है, तो हम भी कर सकते हैं।”