सैफई में मुलायम परिवार की होली अब दो खेमों में बंट गई है। एक खेमे में मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल सिंह यादव हैं तो दूसरी ओर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, भाई रामगोपाल यादव और परिवार के तमाम छोटे-बड़े सदस्य साथ खड़े दिखाई दिए। होली के मौके पर मुलायम कुनबा अपने आंगन में एक साथ जमा हुआ करता था जो आज पूरी तरह से अलग-थलग नजर आया।
पिछले साल परिवार के मुखिया मुलायम सिंह की मौजूदगी में एक मंच पर अखिलेश और शिवपाल सिंह दिखाई दिए थे लेकिन अबकी बार मुलायम की गैर मौजूदगी में अखिलेश और शिवपाल का अलग-अलग मंच सजा रहा।
अखिलेश के मंच पर जब प्रो. रामगोपाल यादव पहुंचे तो अखिलेश यादव ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इससे पहले हमेशा समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव का संबोधन हुआ करता था जो आज नहीं सुनाई दिया। इस होली के जश्न में अखिलेश, प्रो. रामगोपाल, धर्मेन्द्र, तेजप्रताप, अक्षय, अभिषेक, अनुराग और कार्तिकेय दिखाई दिये।
दूसरी ओर शिवपाल ने अपने बेटे आदित्य व समर्थकों के साथ अपने पिता सुघर सिंह के नाम पर स्थापित किए एसएस मेमोरियल स्कूल में अपना अलग मंच सजाया। लंबे अरसे से अपने भतीजे अखिलेश यादव से वैचारिक मतभेद के चलते प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन कर चुके शिवपाल सिंह यादव ने होली के मौके पर इस दफा एक नई इबारत लिख डाली।
यह भी पढ़ें : महबूबा के पासपोर्ट के बीच में रोड़ा बनी जम्मू-कश्मीर की पुलिस, कर दिया आवेदन खारिज
उन्होंने अपने भतीजे और निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव को एक बार फिर से जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने का आशीर्वाद दिया है। ऐसे में शिवपाल का अखिलेश के मंच से दूरी बनाना बड़ा राजनीतिक संकेत माना जा रहा है। बेशक शिवपाल सिंह यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन करके अपनी अलग रहा चुन ली हो लेकिन अभी तक उन्होंने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है। शिवपाल सिंह यादव अपनी परंपरागत जसवंतनगर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी से निर्वाचित विधायक हैं।
अखिलेश ने इस मौके पर अपने अंदाज में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि यह योगी जी की मुख्यमंत्री रहते हुए आखिरी होली है। अगले साल प्रदेश की जनता को नई सरकार के साथ होली मनाने का मौका मिलेगा। अखिलेश यादव ने कहा कि जितना भेदभाव भाजपा सरकार में हो रहा है, उतना कभी किसी की सरकार में नहीं हुआ। इसके कई उदाहरण हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार ने सपा सरकार की योजनाओं में लेटलतीफी की। पहले तो हमारी योजनाओं को अपना बताकर उनका उद्घाटन किया गया।पंचायत चुनाव में भाजपा को जनता सबक सिखाएगी।