पश्चिम बंगाल विधानासभा में विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि झूठ, असफलताओं और प्रेरणाओं को लिखकर होर्डिंग लटकाने, हांडी, कलसी वितरण और शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी बड़ी बातें करने के अलावा मुख्यमंत्री को कुछ काम नहीं है।

शुभेंदु अधिकारी ने ममता के खिलाफ जाहिर किया गुस्सा
गुरुवार को भाजपा के हेस्टिंग्स पार्टी कार्यालय पर पश्चिम बंगाल हेल्थ वॉलेंटियर्स कैम्पेन को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के बाद भाजपा नेता शुभेन्दु अधिकारी ने पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान अधिकारी ने मुख्यमंत्री के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नौकरी नहीं दे सकती, उद्योग धंधे नहीं ला पा रही, सरकारी कर्मचारी शिक्षकों को ठीक से वेतन नहीं दे पा रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने डीवीसी के नाम पर झूठ बोला है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से डीवीसी का पानी छोड़े जाने का आरोप लगाया था। इसके अलावा, राज्य ने डीवीसी को एक पत्र भेजकर अगले तीन चार दिनों तक पानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने इस संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा। इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस के सांसद देव ने बुधवार को घटाल में बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया और कहा कि अगर ममता बनर्जी प्रधानमंत्री बनती हैं तो घाटल में मास्टर प्लान लागू होगा।
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने पीएम मोदी ने फिर मांगी बड़ी मदद, पत्र लिखकर की शिकायत
इस बारे में पूछा जाने अधिकारी ने देव का नाम लिए बिना उन पर हमला बोलते हुए कहा कि वे संसद में कितने दिन रहते हैं, इसकी सूची निकाली जाये। हम कम से कम 50 प्रतिशत उपस्थिति की उम्मीद करते है। उन्होंने कहा कि माननीय सांसद को कहिए कि पहले पार्लियामेंट में जाएं और फिर यह सब बातें कहें।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine