भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान किया है कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे होंगे। दोनों नेता राज्यपाल कोश्यारी से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया। जानकारी के मुताबिक, शपथ ग्रहण आज शाम साढ़े सात बजे राजभवन में आयोजित किया जाएगा।
केसरकर ने कहा कि हम ठाकरे परिवार के खिलाफ नहीं हैं। हम उद्धव जी से बात करने के लिए तैयार हैं यदि वे एमवीए के साथ गठबंधन तोड़ते हैं लेकिन वह अभी भी उनके साथ हैं। हम ठाकरे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट नहीं गए हैं। हमारे मन में आज भी ठाकरे जी का सम्मान है।
उदयपुर केस में हो रहें हैं सनसनीखेज खुलासे, राजस्थान में हो रही थी बड़ी साजिश
उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद मुंबई में देवेंद्र फडणवीस के सागर बंगले पर भाजपा विधायक दल की बैठक हो रही है। शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे भी आज मुंबई पहुंचेंगे। इस बीच शिंदे को Z केटेगरी की सुरक्षा मिली है। जानकारी के मुताबिक शिंदे देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर 49 विधायकों के समर्थन का पत्र लेकर आज ही सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।