शेयर बाजार गिरावट, सेंसेक्स आज, निफ्टी में गिरावट, Stock Market Crash India, Sensex falls today, Nifty down news, Indian rupee record low, Rupee vs Dollar, Midcap smallcap stocks fall

शेयर बाजार में तेज झटका: सेंसेक्स 427 अंक फिसला, निफ्टी भी लुढ़का; मिडकैप-स्मॉलकैप में भी बिकवाली

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान जोरदार गिरावट देखने को मिली। सुबह करीब 10:19 बजे बीएसई सेंसेक्स 427.32 अंक टूटकर 84,786.04 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं एनएसई निफ्टी भी 124.90 अंक की गिरावट के साथ 25,902.40 पर फिसल गया। बाजार में चौतरफा बिकवाली के माहौल के बीच चुनिंदा शेयर ही हरे निशान में टिके रहे।

इन शेयरों में दिखी मजबूती, कई दिग्गज लुढ़के
निफ्टी पर टाटा कंज्यूमर, भारती एयरटेल, अपोलो हॉस्पिटल्स, टाइटन कंपनी और एशियन पेंट्स गेनर्स की सूची में शामिल रहे। दूसरी ओर एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, जियो फाइनेंशियल, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक्नोलॉजीज में भारी बिकवाली देखने को मिली और ये शेयर टॉप लूजर्स में शामिल रहे।

मिडकैप और स्मॉलकैप में भी दबाव
सेंसेक्स की कंपनियों में इटरनल, एक्सिस बैंक, HCL टेक, इंफोसिस, टाटा स्टील और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स सबसे ज्यादा नुकसान में रहीं। वहीं भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और टाइटन जैसे शेयरों ने बाजार को कुछ सहारा दिया।
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी और टेलीकॉम को छोड़कर लगभग सभी सेक्टर लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे।

रुपया भी रिकॉर्ड निचले स्तर पर
शेयर बाजार के साथ-साथ रुपये पर भी दबाव देखने को मिला। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। रुपया 9 पैसे टूटकर 90.87 प्रति डॉलर के ऑल-टाइम लो पर खुला। फॉरेक्स बाजार के जानकारों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता रुपये पर दबाव की बड़ी वजह बनी हुई है। हालांकि, डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते रुपये की गिरावट कुछ हद तक सीमित रही। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में रुपया 90.77 से 90.87 के दायरे में कारोबार करता दिखा।

गौरतलब है कि सोमवार को भी रुपया दबाव में रहा था और 29 पैसे टूटकर 90.78 प्रति डॉलर के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था।