सत्यपाल मलिक को सता रही अग्निवीरों की शादी की चिंता, बोले- दुल्हन नहीं मिलेगी

सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना पर मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने तीखा हमला बोला है। सत्यपाल मलिक ने कहा कि अग्निपथ गलत योजना है, यह पूरी तरह से भारतीय सेना के स्वाभिमान के खिलाफ है, सरकार को इस योजना पर तुरंत फिर से विचार करना चाहिए। बागपत के दौरे पर रविवार को सत्यपाल मलिक एक शोकसभा में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे, इस दौरान मलिक ने कहा कि अगर इस योजना को लागू किया गया तो हमारी सेना का सम्मान कम होगा।

सत्यपाल मलिक ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं को बर्बाद कर देगा, उनकी शादी होना मुश्किल हो जाएगी। इस योजना पर सरकार को फिर से विचार करना चाहिए। अगर इस योजना को लागू किया जाता है तो इससे सेना का सम्मान घटेगा। यही नहीं मलिक ने कहा कि वह पीएम मोदी से मुलाकात करके उन्हें समझाएंगे, ताकि वह इस योजना को वापस ले सके। दरअसल सत्यपाल मलिक रविवार को शिक्षक गजे सिंह धामा के निधन के बाद उनके परिजनों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे।

जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक इसी साल मेघायल के राज्यपाल के पद से रिटायर होंगे। सत्यपाल मलिक ने कहा कि अगर इस योजना को लागू किया गया तो सैनिकों को दुल्हन नहीं मिलेगी। आखिर उन सैनिकों से कौन शादी करेगा, अगर उन्हे सिर्फ 4 साल के लिए ही नौकरी मिले। सरकार को पुरानी सैन्य भर्ती की नीति को ही अपनाना चाहिए। राज्यपाल मलिक का कहना है कि चार साल के बाद अग्निवीरों को नौकरी नहीं मिलेगी, इन युवाओं का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। इस योजना के खिलाफ देश में युवाओं का गुस्सा बढ़ रहा है।

‘गुवाहाटी के मंदिर में दी जाएगी 40 बागी विधायकों की बलि..’ ,शिंदे गुट को संजय राउत की बड़ी चेतवानी

वहीं जब मलिक से रिटायरमेंट के बाद की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं कश्मीर पर किताब लिखूंगा, जब भी जरूरत पड़ेगी किसानों के अधिकार की लड़ाई लड़ूंगा। बतौर राज्यपाल जब मेरा कार्यकाल खत्म होगा तो मैं राजनीति में जाने की नहीं सोच रहा हूं।