वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंची सारा अली खान को सताया इस बात का डर, याद आए पुराने सारे पाप

सारा अली खान अपने चुलबुले अंदाज से लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहती हैं। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी की ये अदा उन्हें सबसे खास बनाती है। घुमने की शौकीन सारा कभी अपने दोस्तों तो कभी अपनी मां तो कभी अपने भाई के साथ छुट्टियां मनाने निकल जाती हैं। सारा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ‘नमस्ते दर्शकों’ के टैगलाइन के साथ अपने भारत भ्रमण की कुछ वीडियोज को एक साथ साझा किया है, जिसमें दिल्ली, बिहार, जयपुर से लेकर गोवा तक की यात्राओं की कुछ झलकियां उन्होंने दिखाई हैं।

सारा अली खान ने जो वीडियो शेयर किया है, उसकी शुरुआत दिल्ली के इंडिया गेट से होती है। सारा कहती हैं , नमस्कार दर्शकों, हम इंडिया गेट यानी भारतीय दरवाजे पर हैं। इसके बाद सारा सिर पर घास की गठरी उठाये नजर आती हैं। जो बिहार में किसी जगह का है। यहां उन्होंने ढेर सारी बकरियां भी दर्शकों को दिखाई इसके बाद फिर जयपुर, सांगला, वैष्णो देवी, वाराणसी और गोवा में की सैर उन्होंने कराई।

यह भी पढ़ें: हॉकी टीम को विश करने के चक्कर में फरहान अख्तर ने कर दी बहुत बड़ी गलती, अब उड़ रहा मजाक

इस वीडियो में सारा ने जो वैष्णो देवी का वीडियो शेयर किया है। उसमें वह घोड़े से भवन की चढ़ाई करती दिखाई दे रही है। घोड़े के साथ चलने वाले एक शख्स जब उनसे कहता है, ‘ऐसा कहते हैं कि जिसमें पाप किए होते हैं वह माता रानी की गुफा में प्रवेश नहीं कर पाता।’ ये सुन सारा कहती हैं, ‘तो अगर मैंने पाप किया है तो मैं दर्शन नहीं कर पाऊंगी। मैं अंदर जा ही नहीं पाऊंगी।’ देखिए सारा का ये पूरा वीडियो-

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button