हाथरस केस पर सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट तो आप ने सीएम योगी से मांग लिया इस्तीफा

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गोमती नगर स्थित प्रदेश कार्यालय में हाथरस कांड में सीबीआई द्वारा दाखिल की गई चार्टशीट के संदर्भ में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि हाथरस की घटना में आज बेटी को न्याय मिला। योगी आदित्यनाथ ने तो सबूत मिटाने के लिए पूरी ताकत लगा दी, लेकिन आज उनका और उनकी सरकार का मुंह काला हो गया।

योगी आदित्यनाथ पर भड़की आप

उन्होंने आगे कहा कि यदि योगी आदित्यनाथ में थोड़ी भी नैतिकता है तो तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे दीजिये, क्योंकि आदित्यनाथ जी आपने बहुत बड़ा अन्याय उत्तर प्रदेश के दलित समाज के साथ किया है।

उन्होंने कहा बाल्मीकि समाज की बच्ची को न्याय पाने के लिए आदित्यनाथ के राज में दर दर की ठोकरें खानी पड़ी। घटना के आठ दिन बाद अपराधियों के खिलाफ FIR दर्ज की जाती है। उत्तर प्रदेश सरकार उस बच्ची को सही तरह से इलाज नहीं दे पाई। पहले अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया जहां रिपोर्ट में रेप की पुष्टि की गई। और जब बच्ची की हालत ज्यादा गंभीर हो गई तो उसे दिल्ली रेफर किया गया जहाँ उस बच्ची की मौत हो जाती है।

संजय सिंह ने कहा इतना ही नहीं आदित्यनाथ की पुलिस प्रशासन बलात्कारियों पर कार्यवाही करने की बजाये पीड़िता के परिजनों को डराने धमकाने का काम किया। सबूत मिटाने के लिए रात 2 बजे मुख्यमंत्री, एएपी, डीएसपी के दम पर पुलिस जबरन उस बच्ची का शव परिजनों की अनुपस्थिति में जला देते है। क्या किसी अमीर परिवार की बच्ची होती तो उसका भी शव इसी तरह जला दिया जाता?

उन्होंने कहा कि शव जलाने के बाद कहा जाता है कि ये घटना तो बलात्कार का था ही नहीं। इसका मतलब साफ है कि भारतीय जनता पार्टी और आदित्यनाथ उन बलात्कारियों को बचाने में लगी है। आज सीबीआई की जाँच में खुलासा हुआ कि हाथरस कांड में बच्ची का गैंगरेप के हत्या में वही चारों आरोपी जिम्मेदार है।

राज्यसभा सांसद ने कहा मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं जिस तरीके से पूरे मामले में बहन मायावती शुरू से लेकर अब तक चुप है, जिस तरह से उत्तर प्रदेश के अंदर दलितों पर अत्याचार हो रहा है, जिस तरह से दरिंदगी की शिकार दलित समाज की बच्ची हुई उनको न्याय दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी उनके साथ खड़ी है। हम कहना चाहते है अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के रहते हुए किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है हम आपको हर स्तर में न्याय दिलाने का काम करेंगे। अब आपको दलित समझकर आपकी आवाज को दबाया नहीं जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस में फिर हो सकती है राहुल गांधी की ताजपोशी, असंतुष्ट नेताओं से मिलीं सोनिया

उन्होंने कहा अब तक उत्तर प्रदेश में जितनी भी घटनाएँ हुई है अगर उत्तर प्रदेश सरकार के भरोसे रही तो उनमें लीपापोती के अलावा कुछ नहीं होगा। अब तक जितनी भी बच्चीयों के साथ रेप की घटनाएं हुए उन्हें फास्ट ट्रैक कोर्ट चला कर हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग में जांच करवाई जाए, वरना आदित्यनाथ के भरोसे किसी को न्याय नहीं मिलेगा।कांग्रेस के अगले अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पवन बंसल ने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष के चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एक सवाल के जवाब में बंसल ने कहा कि बैठक में किसी नेता ने भी राहुल गांधी की आलोचना नहीं की। सबने उनका समर्थन किया।