फिल्म अभिनेता संजय दत्त के फैन्स के लिए खुशखबरी है। दरअसल, संजय दत्त ने कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को मात दे दी है। इस बात का ऐलान संजय दत्त ने अपने ट्विटर अकाउंट पर किया है। उन्होंने कहा कि आज आप सभी के साथ यह खबर साझा करते हुए मेरा दिल कृतज्ञता से भर गया। प्यार और आशीर्वाद के लिए उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया।
संजय दत्त को था फेफड़ों का कैंसर
दरअसल, संजय फेफड़ों के एडवांस्ड स्टेज के कैंसर से बुरी तरह से ग्रसित थे। वे मुंबई के लीलावती और कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में इसका इलाज करवा रहे थे।
संजय दत्त के करीबी मित्र राज बंसल ने बीते सोमवार को एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए बताया था कि संजय मुम्बई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अपना PET स्कैन कराने गये थे। डॉक्टरों ने चेक-अप के बाद बताया कि वे कैंसर से मुक्त हैं। PET स्कैन टेस्ट दुनियाभर में कैंसर की जांच का सबसे प्रामाणिक टेस्ट माना जाता है।
यह भी पढ़ें: सीएसके फिर मुश्किल में, अब यह खिलाड़ी हुआ आईपीएल-2020 से बाहर
राज बंसल ने बताया कि संजय दत्त ने उनसे कहा कि अब वे सारी अधूरी फिल्म्स की शूटिंग पूरी करेंगे, सबसे पहले वह केजीएफ़ की शूटिंग पूरी करेंगे। फिर ‘शमशेरा’ की शूटिंग करेंगे, इसके बाद ‘पृथ्वीराज चौहान’ की शूटिंग और फिर ‘भुज’ की शूटिंग खत्म करेंगे।