बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने फैंस से किया वादा पूरा कर दिया है, और अपने चाहने वालों को ईद की ईदी दे दी है, सलमान की फिल्म राधे का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। अब ये इंतजार खत्म हो गया है। 13 मई को ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। सलमान के फैंस उनका एक्शन देखने के लिए इतने उत्सुक थे कि राधे की रिलीज के बाद एप ही क्रैश हो गई थी। इस फिल्म में सलमान के साथ दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा लीड रोल में नजर आए हैं। इस फिल्म से एक और इंसान स्टार बन गया है। यह और कोई नहीं बिग बॉस 10 के विजेता मनवीर गुर्जर हैं।

जी हां मनवीर गुर्जर की बॉलीवुड में एंट्री हो गई है। उन्होंने सलमान खान की फिल्म ने इंडस्ट्री में कदम रख लिया है। रणदीप हुड्डा के साथ लड़ाई वाले सीन में मनवीर नजर आए हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा- किसी ने नोटिस किया? बिग बॉस के विजेता मनवीर गुर्जर भी इस सीन में थे। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- मनवीर भी था फिल्म में किसी ने नोटिस किया? राधे का दमदार स्वागत।
‘राधे’ पाइरेसी की हुई थी शिकार
हर नई फिल्म और वेब सीरीज की तरह सलमान खान की राधे भी रिलीज होते ही पाइरेसी का शिकार गई थी। रिलीज होते ही यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई थी। हालांकि भाईजान के फैंस से लीक होने की खबर सोशल मीडिया पर दे दी थी। जिसके बाद से इसे जल्दी से हटा दिया गया था। अब इस फिल्म को आसानी से डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। सलमान खान की फिल्म देखने के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे।
190 करोड़ में बेची थी जी स्टूडियो को फिल्म
सलमान खान ने अपनी फिल्म राधे को 190 करोड़ रुपए में जी ग्रुप को बेचा था जिसके पास अब इसके सभी तरह के राइट्स हैं। वो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के अलावा, पूरी दुनिया में थिएटर्स में रिलीज कर रहे हैं और सैटेलाइट राइट्स लेकर टीवी पर भी इसे अगले कुछ महीनों में दिखा दिया जाएगा। भारत में सिर्फ 3 सिनेमाघरों में ये फिल्म रिलीज हुई है।
यह भी पढ़ें: ब्लैक फंगस के बाद अब हैप्पी हाईपोक्सिया का खतरा, ठीक महसूस करना हो सकता है जानलेवा
कैसे हैं ‘राधे’ के रिव्यू
इस फिल्म में सलमान खान फिल्म में एक अंडरकवर पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आए हैं जो बच्चों के नशे की लत लग जाने के बाद आत्महत्या कर रहे मामलों को सुलझाने के लिए आए हैं। यह फिल्म एक्शन से भरपूर है। फिल्म को क्रिटिक और ऑडियन्स के मिक्स रिव्यू मिले हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine