भूमि सौदे से जुड़े धन शोधन मामले में दूसरे दौर की पूछताछ के लिए व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा अपनी कांग्रेस सांसद पत्नी प्रियंका गांधी के साथ बुधवार को दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंचे।
पूछताछ से पहले रॉबर्ट वाड्रा ने भरी हुंकार
मामले से परिचित लोगों के अनुसार, ईडी ने हरियाणा के गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव में एक जमीन सौदे के सिलसिले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के दामाद को तलब किया है।
पूछताछ के लिए जाने से ठीक पहले वाड्रा ने कहा कि हम किसी से डरते नहीं हैं…हम निशाने पर हैं क्योंकि हम प्रासंगिक हैं। चाहे राहुल गांधी को संसद में रोका जाए या मुझे बाहर रोका जाए।
रॉबर्ट वाड्रा अपनी पत्नी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे। अंदर जाने से ठीक पहले दोनों ने गले मिलकर खुशी जाहिर की। वाड्रा ने दावा किया कि निशाना बनाए जाने के बावजूद वे इससे और मजबूत होकर निकलेंगे।
यह भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर आक्रामक हुए रविशंकर, कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
एक समाचार एजेंसी ने रॉबर्ट वाड्रा के हवाले से कहा कि मैं एजेंसी की ओर से दूसरा समन देखकर हैरान हूं क्योंकि मैं इसी मामले के संबंध में एजेंसी के सामने 15 बार पहले ही पेश हो चुका हूं। मुझसे 10 घंटे तक पूछताछ की गई और मैंने 23,000 दस्तावेज दिए। मैंने एजेंसी को 2019 के अपने बयान दिखाए और आप वही सवाल पूछ रहे हैं जिनका मैंने 2019 में जवाब दिया था और एजेंसी के लोग भी हैरान हैं। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।