भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में बंगलादेशी तेज गेंदबाज हसन महमूद ने भारतीय बल्लेबाजी के टॉप आर्डर को नेस्तनाबूत करते हुए चार विकेट हासिल किये हैं। ताजा स्कोर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए हैं।
इस मैच में काफी हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, एक समय तो भारत के विकेटकीपर बल्लेबाजबाज ऋषभ पंत बंगलादेशी विकेटकीपर लिटनदास के तीखी बहस करते नजर आए हैं।
दरअसल, पंत को एक थ्रो का सामना करना पड़ा, जिससे वह नाराज हो गए और दास के साथ उनकी जो बातें हुईं, वे स्टंप माइक्रोफोन में कैद हो गईं।
पंत को दास से कहते हुए सुना गया, “मेरे को क्यों मार रहे हो?” इस पर बांग्लादेशी विकेटकीपर ने जवाब दिया, “वो तो फेंकेगा ही ना।”
पहले 10 ओवरों में महमूद द्वारा भारत के 3 विकेट 34 रन पर गंवाने के बाद, पंत (39) और यशस्वी जायसवाल (43*) ने 54 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को लंच तक 3 विकेट पर 88 रन पर पहुंचाया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ।
हालांकि, लंच के बाद महमूद ने वापसी करते हुए चौथे विकेट की साझेदारी को तोड़ा, जो 62 रन पर पहुंच चुकी थी। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पंत को 39 रन पर विकेटकीपर दास के हाथों कैच आउट कराकर पारी का अपना चौथा विकेट लिया।
यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री पर चला कानून का पट्टा, यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज
लाल मिट्टी की मदद से बनाया गया ट्रैक और पहले दिन थोड़ी नमी होने के कारण महमूद को मदद मिली और उन्होंने रोहित शर्मा (6), विराट कोहली (6) और शुभमन गिल (0) के बड़े विकेट लेकर पंत को भी आउट किया।
भारत और बांग्लादेश दोनों ही टीमें तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ गेंदबाजी करने उतरीं, ताकि उनके गेंदबाजों को आसमान में छाए बादलों के बीच परिस्थितियों का फायदा उठाने का मौका मिल सके।