लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत से ज्यादा हो रहे रिंकू सिंह के चर्चे,  आखिरी गेंद पर अटक गई थी सांसे

इंडियन प्रीमियर लीग में बेहद रोमांचक और सांस रुक देने वाले मामले में कोलकाता नाइट राइडर्स को सिर्फ एक रन से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने मात दी है। इस मुकाबले में रिंकू सिंह ने ऐसा जादू चला कि लखनऊ की टीम की सांसे भी अटक गई थी।

इस बात में कोई दोराय नहीं है को इस बार आईपीएल में नौ फिनिशर मिला है, जो रिंकू सिंह है। रिंकू सिंह जानते है की अंतिम ओवर में भी पूरे प्रेशर को झेलते हुए भी टीम को जीत कैसे दिलानी है। हालांकि जीत दिलाने का कारनामा पिछले मुकाबले में रिंकू सिंह नहीं कर सके। हालांकि रिंकू सिंह ने जो पारी खेली उससे ये जरूर साबित कर दिया की वो किसी से कम नहीं है। रिंकू सिंह की शानदार पारी की बदौलत हारने के बाद भी हर तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह की चर्चा हो रही है।

रिंकू में अपने खेल को बदौलत देश भर के खेल प्रेमियों के दिल जीते है। यह तक को कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान और लखनऊ सुपर किंग्स के कप्तान भी रिंकू को तारीफ किए बिना नहीं रह सके। इस मुकाबले के बाद रिंकू सिंह लगातार सोशल मीडिया पर भी छाए हुए है।

क्रुणाल पांड्या ने कही ये बात

एक रन से अंतिम गेंद पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने मैच जीता मगर रिंकू सिंह ने अपने खेल से सभी के दिल जीते। इसमें खुद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या भी शामिल थे। रिंकू में अपने खेल को बदौलत देश भर के खेल प्रेमियों के दिल जीते है। यह तक को कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान और लखनऊ सुपर किंग्स के कप्तान भी रिंकू को तारीफ किए बिना नहीं रह सके।

यह भी पढ़ें: समीर वानखेड़े ने बचने के लिए शाहरुख खान के साथ अपनी चैट की वायरल, नियमों के उल्लंघन का लगा आरोप

क्रुणाल ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि उनकी टीम किसी भी हाल में जीत दर्ज करना चाहती थी। हम जीत से खुश है। इस पिच पर स्पिनरों को मदद मिली। वहीं रिंकू सिंह की पारी को लेकर उन्होंने कहा कि रिंकू इस पूरे टूर्नामेंट के खास खिलाड़ी रहे है, जिन्हें हल्के में लेना मुश्किल है। वो खास बल्लेबाज है। अंतिम ओवर में रिंकू को गेंद डालने से पहले सोचना पड़ रहा था।