उत्तर प्रदेश के उन्नाव में तीन नाबालिग दलित नाबालिग लड़कियां जंगल में एक दुपट्टे से आपस में बंधी हुई मिली, जिनमें से दो लड़कियां मृत और एक बेहोश पाई गई है। इस मामले के प्रकाश में आने के बाद से सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा जमकर फूट रहा है और वह पीड़ितों के लिए इन्साफ की मांग कर रहे हैं। वहीं इस मामले को लेकर अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का रिएक्शन भी सामने आया है। इस घटना को लेकर ऋचा चड्ढा जमकर बरसी हैं।

ऋचा चड्ढा ने ट्वीट कर लिखा-‘स्वर्ग और नरक धरती पर हैं और उन्नाव महिलाओं के लिए नरक है, खास तौर पर उनके लिए बहुत ही खराब, जो इस समय जिंदगी की जंग लड़ रही है। उस लड़की के लिए प्रार्थना। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं जिस वजह से ऐसा बार-बार हो रहा है। उन्नाव हाथरस नहीं बनेगा। दोषियों को सजा दी जाए तुरंत…’

सोशल मीडिया पर ऋचा का यह ट्वीट वायरल हो रहा है। ऋचा चड्ढा बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो किसी भी मुद्दे पर अपनी बात बेबाकी से रखती है।
यह भी पढ़ें: ‘किसान रेल रोको’ प्रदर्शन को लेकर कानपुर में सुरक्षा बल मुस्तैद, चला चेकिंग अभियान
फिलहाल उन्नाव में हुई इस घटना की जांच-पड़ताल चल रही है और जल्द ही इस मामले की सच्चाई सबके सामने आएगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine