पाकिस्तान से मंगलवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने भारतीय संसद में वित्त मंत्री के जरिए बजट पेश किए जाने से संबंधित खबरें प्रकाशित की हैं। अखबारों ने लिखा है कि मोदी सरकार का फौजी जुनून हद तक बढ़ गया है। मोदी सरकार ने अपने रक्षा बजट में 19 फीसद की वृद्धि किए जाने की घोषणा की है। अखबारों का कहना है कि सरकार की तरफ से है 15 सालों में रक्षा बजट में इतनी भारी-भरकम वृद्धि पहली बार की गई है। अखबार का कहना है कि लद्दाख में चीन का मुकाबला करने के लिए रक्षा बजट में इतनी वृद्धि करने का भारत सरकार ने फैसला लिया है।
अखबारों ने म्यांमार में सेना के जरिए आन सान सू की सरकार का तख्तापलट की खबर प्रकाशित की है। अखबारों का कहना है कि म्यांमार में सेना के जरिए रोहिंग्या मुसलमानों के कत्लेआम का सू की ने खुलकर समर्थन किया था। इसके बावजूद उन्हें सत्ता से हाथ धोना पड़ा है। सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और देश में एक साल के लिए इमरजेंसी लागू कर दिया गया है। अखबारों का कहना है कि आन सान सू की के खिलाफ मुसलमानों की हत्या कराने को लेकर दुनिया भर में उनका विरोध किया गया था।
अखबारों ने अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल से संबंधित भी एक खबर प्रकाशित की है। अखबारों ने लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उमर शेख को एक नागरिक की हैसियत से कैसे हिरासत में रखा जा सकता है। अदालत आज सरकार की तरफ से दायर की गई पुनर्विचार याचिका पर फैसला सुनाएगी। अखबारों ने चीन से 5 लाख कोरोना वायरस वैक्सीन पाकिस्तान पहुंचने की खबर भी काफी प्रमुखता से छापी है। अखबारों का कहना है कि चीन ने यह 5 लाख वैक्सीन पाकिस्तान को मुफ्त में दी है। पाकिस्तान में कल से फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया जाएगा।
अखबारों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का यह आरोप भी अहमियत से प्रकाशित किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि सीनेट चुनाव से पहले विपक्षी दलों की तरफ से हार्स ट्रेडिंग शुरू कर दी गई है। उन्होंने पाकिस्तान की आवाम से बढ़ती महंगाई पर हुकूमत का साथ देने की भी अपील की है। अखबारों ने पाकिस्तान के सेना अध्यक्ष जनरल कमर वाजवा और आईएसआई प्रमुख की प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात करने की खबर दी है। एक हफ्ते में दो बार होने वाली इस मुलाकात पर आश्चर्य व्यक्त किया गया है। यह सभी खबरें रोजनामा औसाफ, रोजनामा जिन्नाह, रोजनामा नवाएवक्तए रोजनामा खबरें, रोजनामा जंग, रोजनामा पाकिस्तान ने अपने पहले पृष्ठ पर प्रकाशित की है।
पाकिस्तान के सरकारी एयरलाइंस पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की एयर होस्टेस और अन्य अमले के सदस्यों के गायब होने की खबर पाकिस्तान के एक प्राइवेट चैनल एआरवाई के माध्यम से अखबारों में छापी जा रही हैं। इस खबर में कहा गया है कि पिछले 5 महीने में लगभग 16 एयर होस्टेस और अन्य अमले के सदस्य कनाडा जाने के बाद गायब हो गए हैं। खबरों में कहा गया है कि पीआईए प्रवक्ता ने गत रविवार को एक एयर होस्टेस के गायब होने और उससे 2 दिन पहले एक अन्य एयर होस्टेस के गायब होने की खबर की पुष्टि की है। खबरों में बताया जा रहा है कि यह एयर होस्टेस और अन्य अमले के सदस्य अपनी बेहतर जिंदगी व्यतीत करने और अपने बेहतरीन कैरियर की तलाश के लिए पीआईए छोड़ कर भाग रहे हैं।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में दफनाया गया महिला का शव, डीएम के आदेश पर खुदवाई कब्र
रोजनामा नवाएवक्त ने भारतीय जम्मू कश्मीर में सेना के जरिए 5 अगस्त, 2019 के बाद से लगातार की जा रही घेराबंदी में सात कश्मीरी महिलाओं समेत 308 कश्मीरियों के अब तक मारे जाने से संबंधित खबर छपी है। अखबार का कहना है कि पूरे जम्मू कश्मीर की घेराबंदी करके घर-घर तलाशी अभियान चलाकर भारत सरकार कश्मीरियों को डराना और धमकाना चाहती है। अखबार ने कहा है कि जम्मू कश्मीर हुर्रियत कांफ्रेंस ने भारत सरकार की इस कदम की कड़े शब्दों में निंदा की है। अखबार ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन से संबंधित एक खबर प्रकाशित करते हुए कहा है कि किसानों ने अपने फौजी बेटों को सेना से वापस बुलाने और आंदोलन में शामिल होने की सरकार को धमकी दी है। अखबार ने यह भी लिखा है कि आंदोलन को कुचलने के लिए किसान आंदोलन से संबंधित खबरें प्रकाशित करने वाले अखबारों के रिपोर्टर और अन्य स्टाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेजने का काम भी मोदी सरकार ने शुरू कर दिया है। मोदी सरकार के इस कदम का एडिटर्स गिल्ड और प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने विरोध किया है।