जम्मू-कश्मीर पुलिस को सुरक्षाबलों के साथ की गई संयुक्त ऑपरेशन से बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल, पुलिस ने बांदीपोरा से जैश-ए-मोहम्मद के दो ऐसे आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जो सूबे के युवाओं का ब्रेनवाश कर उनके आतंकवाद के रास्ते पर ढकेल देते थे, केवल इतना ही नहीं, ये दोनों आतंकी आतंक फैलाने के लिए युवाओं को हथियार और गोला-बारूद भी मुहैया कराते थे।
युवाओं को हथियार मुहैया कराते थे ये आतंकी
समाचार एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूत्रों के माध्यम से इन आतंकियों के विषय में जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने सेना की 13आरआर के साथ मिलकर वुलर वेंटेज पार्क अरगाम में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इसी अभियान के चलते उनके हत्थे दो आतंकी चढ़े। इन आतंकियों की पहचान अब्दुल मजीद खान शौकत अहमद के रूप में हुई है।
पुलिस ने अब्दुल के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किये हैं। उसके पास से सुरक्षाबलों ने 1 पिस्टल, 3 लाइव हैंड ग्रेनेड और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। प्राथमिक जाँच में अब्दुल ने खुद ही अपने आपको जैश से जुड़ा बताया है। साथ ही यह भी कहा है कि वह सीमा पार कई हैंडलर्स के साथ संपर्क में था। उसका काम मासूम युवाओं को बरगला कर संगठन से जोड़ना व उन्हें हथियार मुहैया करवाना था।
अब्दुल के अलावा जैश का आतंकी शौकत अहमद मलिक भी गिरफ्तार हुआ है। वह सोपोर निवासी है। उसके पास से 1 पिस्टल, 5 हैंड ग्रेनेड और 20 जिंदा कारतूस बरामद हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और मामले में पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें: बंगाल चुनाव से पहले तृणमूल के लिए नासूर बन गई है बीजेपी, फिर दिया तगड़ा झटका
इन दोनों आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद यह भी दावा हो रहा है कि इन दोनों आरोपितो से पूछताछ के आधार पर और गिरफ्तारियां होने की भी संभावना है।