बंगाल चुनाव से पहले तृणमूल के लिए नासूर बन गई है बीजेपी, फिर दिया तगड़ा झटका

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी की मुश्किलें बढती ही जा रही है। ममता बनर्जी के लिए ऐसी ही एक मुश्किल तृणमूल विधायक दीपक हलदर बने हैं, जिन्होंने तृणमूल से इस्तीफा देकर बीजेपी का साथ पकड़ लिया है। मंगलवार को दीपक हलदर ने अपने पुराने साथी शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय की मौजूदगी में बारुईपुर रैली के दौरान बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है।

तृणमूल के विधायक ने ली बीजेपी की सदस्यता

दरअसल बीते सोमवार को ही डायमंड हारबर से विधायक दीपक हलदर ने तृणमूल कांग्रेस को इस्तीफा सौंप दिया था। उन्होंने पार्टी को अपना यह इस्तीफा स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा था। दीपक हलदर के साथ दक्षिण 24 परगना के कई नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है।

बीते 22 जनवरी को बीजेपी में शामिल हुए तृणमूल के अन्य विधायक राजीव बनर्जी ने बारुईपुर रैली में ममता बनर्जी को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी साम्प्रदायिकता का जहर फैला रही हैं। राजीव बनर्जी ने कहा कि बंगाली बनाम बाहरी का एक ऐसा मुद्दा सामने लाया जा रहा है, जो क्षेत्रवाद अगर दूसरे प्रदेशों में बंगाल के युवाओं के साथ भी होता है, तो बहुत ही बुरा होगा बंगाल के लिए।

यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर रैली हिंसा के आरोपियों पर टूटा अदालत का कहर, दे दिया बड़ा झटका

राजीव बनर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी कहती हैं 100 दिनों का काम देने में राज्य सबसे ऊपर है। लोगों को साल भर काम जो नहीं दे सकते हैं, वही 100 दिनों के काम में सबसे पहले रहते हैं। 5 साल बीजेपी को दीजिए, हमलोग बंगाल को बदल देंगे। उन्होंने तृणमूल पर निशाना साधते हुए कहा कि लेफ्ट पार्टियों ने 34 सालों में जो किया था, तृणमूल अब वही काम कर रही है बंगाल में।