नए साल में महंगी होंगी Renault की कारें, 1 जनवरी से 2% तक बढ़ेंगे दाम; Kwid, Triber और Kiger पर असर

नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत के साथ कार खरीदने वालों को झटका लगने वाला है। फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी Renault India ने ऐलान किया है कि वह 1 जनवरी से अपने वाहनों की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने बताया कि बढ़ती इनपुट कॉस्ट और मौजूदा मैक्रो-आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। रेनॉ इंडिया फिलहाल भारतीय बाजार में Kwid, Triber और Kiger—इन तीन मॉडलों की बिक्री करती है। कंपनी के मुताबिक, कीमतों में यह बढ़ोतरी मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होगी।

ग्राहकों को वैल्यू फॉर मनी देने का भरोसा
रेनॉ इंडिया ने साफ किया कि कीमतों में इजाफे के बावजूद वह ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद और सेवाएं देने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहेगी। कंपनी ने यह भी कहा कि ग्राहकों को बेहतर वैल्यू फॉर मनी उपलब्ध कराना उसकी प्राथमिकता रहेगी।
गौरतलब है कि इससे पहले मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी लग्जरी कार कंपनियां भी जनवरी से कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं। इन कंपनियों ने इसके पीछे रुपये की कमजोरी और बढ़ती लागत को कारण बताया है।

Renault की कारें और उनकी खासियतें

Renault Kwid
छोटी कार सेगमेंट में रेनॉ की Kwid काफी लोकप्रिय है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹4,29,900 से शुरू होती है। इसमें 16 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स, 279 लीटर का बूट स्पेस और 184 मिमी का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। कार में 20.32 सेमी का टचस्क्रीन मीडिया नेविगेशन सिस्टम और एलईडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें 999cc का इंजन मिलता है।

Renault Triber
रेनॉ की Triber एक फैमिली कार है, जो 5 से 7 सीटर ऑप्शन के साथ आती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹5,76,300 है। इसमें 21 सेफ्टी फीचर्स, 625 लीटर तक का बूट स्पेस और 20.32 सेमी का फ्लोटिंग टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। यह कार चार वेरिएंट में उपलब्ध है।

Renault Kiger
Kiger रेनॉ की लेटेस्ट और पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹5,76,300 है। इसमें 405 लीटर का बूट स्पेस, 21 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स, 29 लीटर कैबिन स्टोरेज और ईको, नॉर्मल व स्पोर्ट—तीन ड्राइव मोड दिए गए हैं। कार में 205 मिमी का हाई ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है और यह भी चार वेरिएंट में आती है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...