Realme Pad 3, रियलमी पैड 3 लॉन्च, Realme Pad 3 specifications, Realme Pad 3 leaks, Realme tablet India, 2.8K display tablet, 45W fast charging tablet, Realme Pad 3 price India

Realme Pad 3 लॉन्च से पहले चर्चा में: 2.8K डिस्प्ले, 45W फास्ट चार्जिंग और दमदार बैटरी के संकेत

नई दिल्ली। रियलमी टैबलेट यूजर्स के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है। करीब ढाई साल बाद कंपनी भारत में Realme Pad 3 लॉन्च करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि यह टैबलेट 6 जनवरी को Realme 16 Pro सीरीज 5G के साथ पेश किया जा सकता है। लॉन्च से पहले ही इसके कई अहम स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं, जिससे टेक मार्केट में हलचल तेज हो गई है।

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Realme Pad 3 में 2.8K रेजोल्यूशन वाली बड़ी LCD डिस्प्ले दी जाएगी। इसके साथ ही टैबलेट में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने की भी उम्मीद है, जो इसे सेगमेंट में खास बना सकता है।

Realme Pad 3 के लीक स्पेसिफिकेशन
टिपस्टर अभिषेक यादव की एक हालिया पोस्ट के अनुसार, इस टैबलेट में 11.6 इंच की LCD स्क्रीन होगी, जिसका रेजोल्यूशन 2.8K और पीक ब्राइटनेस करीब 500 निट्स तक हो सकती है। फोटोग्राफी के लिए टैबलेट के रियर में 8 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिए जाने की चर्चा है, जो वीडियो कॉलिंग के लिए बेहतर माना जा रहा है।

बैटरी, कनेक्टिविटी और एक्सेसरीज
खबरों की मानें तो Realme Pad 3 में 12,200mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी इस टैबलेट के लिए कीबोर्ड और स्टाइलस जैसी एक्सेसरीज भी पेश कर सकती है, हालांकि इन्हें अलग से बेचा जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि शुरुआती खरीदारों को फ्री स्टाइलस का फायदा मिल सकता है।
कनेक्टिविटी के मामले में यह टैबलेट Wi-Fi और 5G दोनों वेरिएंट में उपलब्ध हो सकता है।

कलर और स्टोरेज ऑप्शन
Realme Pad 3 को शैम्पेन गोल्ड और स्पेस ग्रे रंगों में लॉन्च किया जा सकता है। सभी वेरिएंट में 8GB रैम स्टैंडर्ड मिलने की उम्मीद है, जबकि स्टोरेज के लिए 128GB और 256GB के विकल्प दिए जा सकते हैं।

Realme Pad 2 से कितना अलग होगा नया टैबलेट
गौरतलब है कि Realme Pad 2 को जुलाई 2023 में भारत में लॉन्च किया गया था। इसमें 2K डिस्प्ले, मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर, 4G कनेक्टिविटी और 33W चार्जिंग के साथ 8360mAh की बैटरी दी गई थी। ऐसे में Realme Pad 3 में बड़ा डिस्प्ले, तेज चार्जिंग और 5G सपोर्ट इसे बड़ा अपग्रेड बना सकते हैं।