बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी बीजेपी के घोषणा पत्र में किये गए फ्री कोरोना वैक्सीन देने के वादे ने राजनीतिक गलियारों का माहौल खासा गर्म कर रखा है। बीजेपी के इस वादे को लेकर विपक्ष लगातार हा,लवर नजर आ रहा है। हालांकि, अब मोदी सरकार के मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विपक्षियों के हमलों पर पलटवार किया है। इसके साथ ही उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव के 19 लाख लोगों को नौकरी देने के वादे को भी हथियार बनाया।
रविशंकर प्रसाद ने विपक्षियों को दिया ये जवाब
एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर 19 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने तेजस्वी से पूछा कि पोस्टर से लालू- राबड़ी की तस्वीर क्यों हटाई गई।
फ्री में कोरोना वैक्सीन के वादे पर केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने कहा कि अगर हमने सरकार बनने पर फ्री में कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया है तो इसमें क्या परेशानी है। हमारा रिकॉर्ड है कि जो कहते हैं और करते हैं। यह एक क्रांतिकारी कदम है। स्वास्थ्य सेवा, किसी भी जिम्मेदार सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: बलिया गोलीकांड : मुख्य आरोपी की भाभी ने दी चेतावनी, कहा घर की सात महिलाओं कर लेंगी आत्मदाह
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बाकी राज्यों की सरकार तय करेगी। ये बिहार का चुनाव है। हम पहले भी कह चुके हैं, जब भी वैक्सीन उपल्बध होगी, हम लोगों को फ्री देंगे। यह एक क्रांतिकारी कदम है। विपक्ष की हताशा बोल रही है। महागठबंधन का विजन है कि शराबबंदी की समीक्षा की जाएगी और हमारा विजन फ्री कोरोना वैक्सीन देना है।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह सोच की लड़ाई है। महागठबंधन की सोच और हमारी सोच में अंतर है। उनकी प्राथमिकता शराबबंदी की समीक्षा और हमारी प्राथमिकता बिहार के लोगों को फ्री में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की है।