ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस की मुख्य पैरोकार राखी सिंह ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मांगी इच्छा मृत्यु, क्या है वजह..?

श्रृंगार गौरी केस की मुख्य पैरोकार और विश्व वैदिक सनातन संघ के संस्थापक जितेंद्र सिंह बिसेन की भतीजी राखी सिंह की एक चिट्ठी सामने आई है। उन्होंने राष्ट्रपति को एक खुली चिट्ठी लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। इसकी वजह उन्होंने ज्ञानवापी केस की वादी महिला पैरोकार और कुछ अधिवक्ताओं की प्रताड़ना को बताया है। उन्होंने इस पत्र में 9 जून की समय सीमा दी है। यदि जवाब नहीं आया तो वो अगला कदम उठाएंगी।

मुझे चाहिए इच्छा मृत्यु

श्रृंगार गौरी केस की मुख्य पैरोकार राखी सिंह एक लेटर वायरल हो रहा है। इसमें इन्होंने लिखा है कि मुझे और मेरे परिवार को बदनाम किया जा रहा है। इसमें शासन व प्रशासन के लोग भी शामिल हैं। झूठा प्रचार किया गया कि मैं, मुकदमा वापस लेना चाहती हूं। हम मानसिक दबाव झेल रहे हैं। अब बर्दाश्त नहीं हो रहा है। इसीलिए राष्ट्रपति महोदय मुझे इच्छा मृत्यु की अनुमति दें।

वादी महिलाओं पर भी लगाया आरोप

राखी सिंह ने इस लेटर में इस मुकदमें में अन्य चार वादी महिलाओं पर भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वो उन्हें प्रताड़ित कर रही हैं। साथ ही उनके अधिवक्ता भी प्रतड़ना कर रहे हैं। राखी सिंह ने इस मामले में राष्ट्रपति महोदय से 9 जून तक इसमें जवाब देने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: जेल में बंद सिसोदिया को याद कर रो पड़े केजरीवाल, भाजपा पर लगा दिया ये बड़ा आरोप

मुकदमों को क्लब करना भी एक कारण

उन्होंने आगे कहा कि हमें हिन्दू समाज़ में गद्दार घोषित करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन हमने ये सब बर्दाश्त कर लिया। यह सोच कर कि कुछ लोग क्रेडिट लेने व धन बटोरने के लिये यह सब कर रहे हैं। इससे हमें कोई फर्क नही पड़ता, क्रेडिट किसी को भी मिले, लेकिन उद्देश्य ज्ञानवापी बचना है। लेकिन सहन करने की सारी सीमा समाप्त तब हो गई जब उपरोक्त चार महिलाओं के माध्यम से ज्ञानवापी परिसर से संबंधित मुख्य मुकदमा भगवान आदि विशेश्वर विराजमान द्वारा किरन सिंह व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य उपरोक्त मुकदमें को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया जिसके कारण ज्ञानवापी परिसर हिन्दुओं को प्राप्त हो सकता था किंतु अब वह मुसलमानों के पक्ष में चली जाएगी ।