केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर नजर आ रहे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और उसके अनुषांगिक संगठनों पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने हमला बोलते हुए कहा है कि आरएसएस और इन सगठनों को संघ परिवार नहीं कहेंगे, क्योंकि यहां महिलाओं का कोई पुट नहीं है और बिना महिला के कोई परिवार नहीं होता।

राहुल गांधी गांधी ने बताई परिवार की परिभाषा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि मेरा मानना है कि आरएसएस व सम्बंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं है। परिवार में महिलाएं होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता है, करुणा और स्नेह की भावना होती है, जो आरएसएस में नहीं है।
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनावों ने लोकसभा की कार्यवाही में डाला बैरियर, लिया गया बड़ा फैसला
दरअसल, राहुल गांधी बिहार विधानसभा में महिला एवं बुजुर्ग विधायकों के साथ बदसलूकी और उत्तर प्रदेश में केरल की ननों के साथ हुई अभद्रता के लिए केंद्र सरकार के प्रति नाराज थे। उन्होंने कहा कि जहां महिलाओं और बुजुर्गों का सम्मान नहीं होता, उसे परिवार कहना उचित नहीं होगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine