देशभर में कोरोना वायरस से मचे कोहराम के बीच ऑक्सीजन व अन्य जरूरी दवाइयों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से खास अपील की है। उन्होंने कहा है कि केंद्र पीआर मैनेजमेंट और अनावश्यक प्रोजेक्ट के बजाय लोगों की जान बचाने के लिए पैसे खर्चने पर ध्यान दे।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार से की अपील
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि सद्भाव से केंद्र सरकार से अपील है कि पीआर और अनावश्यक प्रोजेक्ट पर खर्च करने की बजाए वैक्सीन, ऑक्सीजन व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दें। आने वाले दिनों में ये संकट और भी गहरायेगा। इससे निपटने के लिए देश को तैयार करना होगा। वर्तमान दुर्दशा असहनीय है!”
उल्लेखनीय है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,46,786 नए मामले सामने आए है, जबकि इस दौरान 2,624 लोगों की मौत हुई है। इस तरह अब तह कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,66,10,481 हो गई है। वहीं कुल मरने वालों की संख्या 1,89,544 हो गई है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने कोविड-19 महामारी को बनाया हथियार, पीएम मोदी पर किये ताबड़तोड़ वार
देश में वर्तमान में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 25,52,940 है। राहत की बात ये है की टीकाकरण अभियान से चल रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 29,01,412 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,83,79,832 हो गया है।