देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में होते इजाफे के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार और उसके स्वास्थ्य सिस्टम को निशाने पर लिया है। उन्होंने देशवासियों से एक दूसरे की सहायता करने तथा मदद का हाथ बढ़ाने की अपील करते हुए सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था को सच दिखाने की बात कही है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर दी जानकारी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “एक दूसरे की सहायता करते आम जन दिखाते हैं कि किसी का दिल छूने के लिए हाथ छूने की ज़रूरत नहीं। मदद का हाथ बढ़ाते चलो.. इस अंधे ‘सिस्टम’ का सच दिखाते चलो!”
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने की कोरोना से जुड़े मामलों की सुनवाई….केंद्र को सुनाया बड़ा आदेश
इससे पहले भी राहुल गांधी ने केंद्र सरकार का सिस्टम फेल होने को लेकर तंज कसते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मदद के लिए आगे आने की बात कही थी। उन्होंने कहा था, ‘सिस्टम फेल है इसलिए ये जनहित की बात करना जरूरी है। इस संकट में देश को जिम्मेदार नागरिकों की जरूरत है। अपने कांग्रेस साथियों से मेरा अनुरोध है कि सारे राजनीतिक काम छोड़कर सिर्फ़ जन सहायता करें, हर तरह से देशवासियों का दुख दूर करें। कांग्रेस परिवार का यही धर्म है।’
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine