पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप का दबदबा कायम, एक पर कांग्रेस ने मारी बाजी

पंजाब में चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए शनिवार को हो रही उपचुनाव के नतीजे आ चुके है। इन चार सीटों में से चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा पर आप ने जीत हासिल है जबकि बरनाला सीट पर कांग्रेस ने बाजी मारी है। यहां हुए उपचुनाव में बीजेपी खाली हाथ रही है।

बरनाला में कांग्रेस की जीत

पंजाब के बरनाला में कांग्रेस के कुलदीप सिंह ढिल्लन चुनाव जीत गए हैं, उन्होंने आम आदमी पार्टी के हरिंदर सिंह ढालीवाल को 2157 वोटों से पराजित किया।

चब्बेवाल सीट पर आप ने दर्ज की जीत

चब्बेवाल सीट पर डॉ. इशांक को 50 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं। खास बात यह है कि उन्होंने करीब 30 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। डॉ. इशांक ने एकतरफा जीत हासिल की है। आप के डॉ। इशांक को 51753 वोट मिले हैं। कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत को 23171 और भाजपा उम्मीदवार सोहन को 8667 मत मिले हैं। इस जीत के साथ ही वे पंजाब विधानसभा के सबसे युवा विधायक बन गए हैं।

डेरा बाबा नानक पर भी आप कायम

आम आदमी पार्टी ने डेरा बाबा नानक उपचुनाव जीत लिया है। आप के गुरदीप सिंह रंधावा ने सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी को मात दी।

गिद्दड़बाहा में भी आप को बढ़त

गिद्दड़बाहा में सात राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। आम आदमी पार्टी 10729 मतों से लीड कर रही है। यहां से कांग्रेस सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग मैदान में हैं।

सीएम भगवत मान ने दी बधाई

पंजाब सीएम भगवंत मान ने उपचुनाव में जीत पर बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा-उपचुनावों में शानदार जीत के लिए पंजाबियों को बहुत-बहुत बधाई। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी पूरे देश में दिन-प्रतिदिन ऊंचाइयां छू रही है। हम पंजाब की तरक्की और खुशहाली के लिए दिन-रात बिना भेदभाव और ईमानदारी से मेहनत कर रहे हैं। उपचुनावों के दौरान पंजाबियों से किए गए हर वादे को हम प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे। सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इंकलाब जिंदाबाद।

गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (एससी) और बरनाला में उपचुनाव 20 नवंबर को हुए थे। इस वर्ष के शुरू में मौजूदा विधायकों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद उपचुनाव आवश्यक हो गए थे।