बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा और बेनाफ्शा सूनावाला बीते लंबे समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में थे। बिग बॉस 11 के दौरान प्रियांक शर्मा उन दिनों चर्चा में आ गए, जब उन पर गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल ने उन्हें धोखा देने के आरोप लगाए थे, जिनसे वह एक दूसरे रियेलिटी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला 10 में मिले थे। दिव्या से ब्रेकअप के बाद प्रियांक शर्मा बेनाफ्शा सूनावाला को डेट कर रहे थे, लेकिन अब हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस संग अपने ब्रेकअप का ऐलान किया है।

प्रियांक शर्मा ने बेनाफ्शा संग सोशल मीडिया से अपनी तस्वीरें हटाते हुए अपने फैंस को यह बात जाहिर कर दी कि बेनाफ्शा सूनावाला के साथ उनका ढाई साल पुराना नाता टूट गया है। दोनों अब साथ में नहीं हैं। लेकिन, बेनाफ्शा संग ब्रेकअप अब प्रियांक शर्मा को भारी पड़ता दिख रहा है। प्रियांक शर्मा ने जब से बेनाफ्शा सूनावाला के साथ अपने ब्रेकअप का ऐलान किया है, सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया है। कई यूजर कमेंट करते हुए एक्टर के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं और एक्टर पर ‘धोखा देने’ का आरोप लगाते हुए उन्हें वापस बेनाफ्शा संग रिलेशनशिप में आने के लिए कह रहे हैं।
यह भी पढ़ें: फातिमा सना शेख को नहीं रास आई कार्तिक आर्यन की ये हरकत, लगा दिया बड़ा आरोप
बात यहां तक बढ़ गई कि प्रियांक शर्मा को साइबर सेल से मदद मांगनी पड़ गई। एक्टर ने साइबर क्राइम की टीम को टैग करते हुए लिखा- ‘मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं, इतना कि आपको इसका अंदाजा भी नहीं है। लेकिन, पिछले दो सालों से मुझे और मेरे परिवार को हैरास किया जा रहा है। हर दिन ऐसा ही होता है। समय और तरीका भी एक जैसा। तुम्हें कितना और कौन दे रहा है? तुम एक फैन तो नहीं हो सकते। तुम बेशर्म हो। मेरे चाहनेवालों में खुद को गिनकर उनका स्तर मत कम करो। यह बहुत मुश्किल समय है। मुझे मदद चाहिए।’
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine