निरीक्षण में ख़ामियां मिलने पर प्रमुख सचिव नमामि गंगे की मिर्ज़ापुर में बड़ी करवाई

हर घर जल योजना में लापरवाही ज़िले के अफ़सरों और एजेन्सियों को भारी पड़ गई। योजनाओं का निरीक्षण करने पहुँचे प्रमुख सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव ने मंगलवार को बड़ी करवाई की। योजना में लापरवाही से नाराज़ प्रमुख सचिव ने जल निगम के अधिशासी अभियंता संदीप सिंह को निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एडीएम नमामि गंगे अमरेन्द्र वर्मा को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के भी निर्देश दिये हैं। जागरूकता अभियान में लापरवाही और निरीक्षण के दौरान मौक़े पर नहीं मौजूद ज़िले की सभी 5 आईएसए और पीएमसी एजेंसियो को बर्खास्त कर दिया है। निरीक्षण के दौरान गांव में पानी की जांच के सवाल पर भी अफसर बगले झांकते नजर आए। ऐसा माना जा रहा है कि मिर्जापुर में हर घर जल योजनाओं के औचक निरीक्षण में मिली ख़ामियों की गाज चीफ़ इंजीनियर और अधीक्षण अभियंता पर भी गिर सकती है। गांव में घरों के अंदर तक पाइप लाइन नहीं पहुंचाए जाने से प्रमुख सचिव नाराज़ हुए।

मंगलवार को योजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे प्रमुख सचिव ने आहुगी कला ग्राम समूह पेयजल योजना से निरीक्षण की शुरुआत की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान ख़ुद प्रधान और ग्रामीणों से बात कर ज़मीनी हक़ीक़त जानी। मौके पर उनको आईएसए एजेंसियों के कार्यकर्ता नहीं मिले। गांवों में जल जागरूकता अभियान में भी लापरवाही मिली। इससे नाराज प्रमुख सचिव ने 5 आईएसए एजेंसियों और पीएमसी के बर्खास्तगी के निर्देश दिये। उन्होंने धौहा ग्राम समूह पेयजल योजना का डब्लूटीपी देखा। यहां उन्‍होंने गांव का भी निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान और ग्रामीणों से बातचीत भी की। उन्होंने अधिकारियों से प्रत्येक योजना पर लैब को व्यवस्थित तरीक़े से संचालित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रोजेक्ट की साइट पर एक मैप लगाया जाए जिसमें कैसे गांव-गांव तक पानी की सप्लाई दी जा रही है। कितने डब्लूटीपी, ओएचटी, टयूबवेल, पेजयल वितरण में लगे संसाधनों का पूरा ब्योरा हो ताकि जनसामान्य भी आसानी से योजना की पूरी जानकारी ले सकें।  

यह भी पढ़ें: विद्या आश्रम करियर इंस्टीट्यूट मेधावी छात्रों को कराएगा मात्र 999 रुपये में IIT-JEE और NEET की तैयारी

इससे पहले योजनाओं की समीक्षा में प्रमुख सचिव ने अधिकारियों से मिर्जापुर की 9 ग्राम समूह पेयजल योजनाओं की बारी-बारी रिपोर्ट ली। प्रगति जानने के साथ उन्होंने बचे नल कनेक्शन दिये जाने के लक्ष्य भी निर्धारित किये। उन्होंने अब तक नल कनेक्शनों पर संतोष जताया लेकिन अफसरों को योजना के लेट होने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी दी। उन्होंने अधिकारियों को जिम्मेदारी और पूरी ईमानदारी के साथ योजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिये।