प्रदेश का अग्रणी इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाने वाले संस्थान विद्या आश्रम करियर इंस्टीट्यूट प्रदेश भर के मेधावी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की तैयारी हेतु कृत संकल्पित है। यह संस्थान पिछले 8 वर्षों से लखनऊ में अपने विभिन्न शिक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्रों को JEE व NEET की तैयारी कराते हुए बहुत से ऑल इंडिया रैंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं दे चुका है।
विद्या आश्रम करियर इंस्टीट्यूट सत्र 2023-24 में मेधावी छात्रों के लिए एक योजना लेकर आया है जिसमे वह चयनित छात्रों को मात्र 999 रुपये में JEE या NEET की बेहतरीन तैयारी कराएगा।
संस्थान के चेयरमैन व प्रसिद्ध शिक्षाविद अवनीश अवस्थी ने हमारे संवाददाता को बताया कि संस्थान का हमेशा से ही यह उद्देश्य रहा है कि आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र-छात्राएं जो आर्थिक स्थिति की वजह से कोटा, हैदराबाद या दिल्ली जैसे शहरों में अपनी तैयारी के लिए नही जा पाते हैं, उन्हें बहुत ही कम फीस मे लखनऊ में ही उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान कराई जाए। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए संस्थान ने विगत वर्षों की भांति सत्र 2023-24 में मेधावी छात्र-छात्राओं को मात्र 999 रुपये में एक वर्ष के JEE अथवा NEET की तैयारी करवाने का निर्णय लिया है।
इस योजना में छात्र-छात्राओं का प्रवेश संस्थान की विशेष परीक्षा VATSE के माध्यम से होगा। यह परीक्षा संस्थान के लखनऊ केंद्र पर दिन रविवार दिनांक 02 अप्रैल 2023 को आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा में हाइस्कूल पास कर 11वीं में जाने वाले छात्र व 12वीं पास करने वाले छात्र-छात्राएं अर्ह होंगे। इस परीक्षा में चयनित सभी छात्र-छात्राओं को संस्थान द्वारा कोटा, पटना व दिल्ली के अनुभवी व प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा अध्यापन कराया जाएगा।