महाराष्ट्र में हुए हाल ही में राजनीतिक बदलाव के बाद, अब पोस्टरबाजी चरम पर पहुंच गई है। नागपुर के कुछ कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस को ‘महाराष्ट्र का चाणक्य’ बताया है। इसके साथ ही, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के लिए भी पोस्टर लगे हैं। पहले तो एनसीपी नेता अजित पवार के समर्थन में पोस्टर लगे थे। सोशल मीडिया पर भी देवेंद्र फडणवीस के पक्ष में पोस्टर वायरल हो रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के कुछ कार्यकर्ता नागपुर में देवेंद्र फडणवीस के पोस्टर लगाए हैं। इस पोस्टर में लिखा है, ‘महाराष्ट्र का चाणक्य देवेंद्र फडणवीस हैं’। पहले तो शिवसेना के और अब एनसीपी के नेता भाजपा में शामिल करने के लिए नागपुर में पोस्टर लगाए गए थे। वहीं, सेना भवन के बाहर भी पोस्टर लगा है, जिसमें महाराष्ट्र में ठाकरे भाइयों को एक साथ आने की अपील की गई है।
सेना भवन के बाहर लगे में पोस्टर क्या लिखा है ?
‘महाराष्ट्र की राजनीति पूरी तरह से गंदी हो गई है। राज साहब और उद्धव साहब अब तो एक साथ आ जाओ। पूरा महाराष्ट्र आप दोनों का इंतजार कर रहा है। महाराष्ट्र के एक सैनिक ने आप दोनों से हाथ जोड़कर विनती की है।’
हाल ही में महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक घमासान के चलते एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी उधर दिख रहे हैं, जहां तक उद्धव ठाकरे खड़े थे। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि जो फिल्म शुरू हुई है, उसका क्लाइमैक्स अभी बाकी है। एनसीपी के असली वारिस का खुलासा अभी होने वाला है और यह एक आगाज हो सकता है एक नई लड़ाई का।
यह भी पढ़े : पीएम आवास के ऊपर ड्रोन दिखने के बाद सीक्रेट एजेंसियां हुई एक्टिव, जांच जारी
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine