असम में होने वाले विधानसभा चुनाव जीतकर अपने सियासी किले को बचाने की जद्दोजहद में जुटी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज लगातार चुनावी रैलियों को संबोधित कर पार्टी का वोटबैंक मजबूत करने की कवायद में जुटी है। इसी क्रम में बुधवार को असम में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ललकार भी सुनने को मिलेगी। बताया जा रहा है कि बुधवार को पीएम मोदी दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं।
असम में पीएम मोदी करेंगे दो चुनावी रैली को संबोधित
मिली जानकारी के अनुसार, असम में बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी बिहपुरिया और सिपाझार में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। सिपाझार में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे। बिहपुरिया जनसभा में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी मौजूद रहेंगे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास जोरहाट और शिवसागर में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। जबकि मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल सरुपथार, देरगांव और माजुली में चुनाव प्रचार करेंगे।
वहीं नेडा के संयोजक डॉ हिमंत विश्वशर्मा कलियाबर, चाबुआ, गोलाघाट, लाहोवाल, दुलियाजान और नाहरकटिया में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें: आप विधायक सोमनाथ भारती पर चला अदालत का चाबुक, सुनाई गई कड़ी सजा
उल्लेखनीय है कि 126 सदस्यीय असम विधानसभा के लिए तीन चरणों में 27 मार्च, 01 अप्रैल और 06 अप्रैल को मतदान होगा। मतों की गिनती दो मई को होगी। पहले चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। जिसके चलते चुनावी शोर काफी तेज हो गया है।