पश्चिम बंगाल में जारी विधानसभा चुनाव की वजह से सूबे में ताबड़तोड़ राजनीतिक रैलियां देखने को मिल रही हैं। बीजेपी के दिग्गज नेताओं का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन भी बंगाल में अपनी पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार करते नजर आ रहे हैं। इसी चुनाव प्रचार के दौरान बीते दिनों उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा है। इस बात की जानकारी खुद शाहनवाज हुसैन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दिया।

बीजेपी नेता शाहनवाज ने ट्वीट कर दी जानकारी
दरअसल, बीते मंगलवार रात शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट कर दावा किया है कि वो कल जब हावड़ा में चुनाव प्रचार कर रहे थे, तब उन पर पत्थर फेंके गए। उन्होंने इसके लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है।
उन्होंने ट्वीट पर लिखा है कि जब मैं मुजफ्फर चौक पर एक सभा संबोधित कर रहा था, तब वहां पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने मुझ पर पत्थर फेंके, हालांकि वो मुझे लगे नहीं, मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं। उन्होंने कहा कि हम इस पत्थर को फूल बना देंगे और हिंसा फैलाने वालों को मुंहतोड़ जवाब देंगे, भाजपा यहां भारी मतों से विजयी होगी। मालूम हो कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस बारे में पुलिस में शिकायत भी की है।
आपको बता दें कि बंगाल चुनाव के तीन चरणों में मतदान हो चुका है। चौथे चरण के लिए बीजेपी के दिग्गज नेताओं द्वारा जनसमर्थन हासिल करने के लिए लगातार जनसभाएं आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में बीते दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हावड़ा में एक जनसभा को आयोजित किया था, जहां उन्होंने सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला था।
वहीं ममता बनर्जी भी जनसभाओं को संबोधित कर बीजेपी के हमलों का मुंहतोड़ जवाब देती नजर आ रही हैं। बीते दिन उन्होंने कहा था कि वो इस बार भी बंगाल का चुनाव जीतेगी क्योंकि यहां की जनता उनका सच जानती हैं।
यह भी पढ़ें: एंटिलिया प्रकरण: परमबीर सिंह तक पहुंची एनआईए की जांच, बढ़ी मुश्किलें
हुगली के देवबंदपुर में आयोजित एक रैली में ममता बनर्जी ने कहा था कि ‘भाजपा ने चुनाव लड़ने के लिए या तो टीएमसी से लोग उधार लिए हैं, या फिर सीपीएम से, उनके पास कोई भी स्थानीय नेता नहीं है, सब बाहरी हैं, वो लोग पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं। जो लोग ठीक से सोनार बंगला नहीं बोल सकते, वो बंगाल पर शासन क्या करेंगे। मैं आज एक पैर पर बंगाल जीतूंगी और कल दोनों पैरों पर दिल्ली में जीत हासिल करूंगी।’
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine