वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, बरामद किए लाखों रूपए

धानेपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध रुप से ले जाया जा रहा 7 लाख रुपये बरामद किया है। बरामद रुपये को डीएम के आदेश पर ट्रेजरी में जमा करा दिया गया है और इसकी जांच एसडीएम को सौंपी गई है।

पंचायत चुनाव को देखते हुए यह बड़ी रिकवरी मानी जा रही है। यह रिकवरी उस वक्त की गई जब धानेपुर थाने के इंचार्ज संजय तोमर अपनी पुलिस टीम के साथ कस्बा बग्गीरोड में वाहन चेकिंग कर रहे थे। एक लग्जरी वाहन की तलाशी के दौरान वाहन में रखा गया 7 लाख रुपये नकद बरामद किया गया।

पुलिस टीम ने जब वाहन चालक से रुपये के बारे में पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इस पर तत्काल इसकी सूचना डीएम व एसपी को दी गई और फिर डीएम मार्कण्डेय शाही ने बरामद की गई धनराशि को ट्रेजरी में जमा कराने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े: गरीब कल्याण योजना ने प्रवासी युवाओं को दिखाई नई राह, बदली जीवन की धारा

इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर ओमपाल सिंह ने शुक्रवार को बताया कि डीएम व एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान में धानेपुर पुलिस ने 7 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। रुपयों के बारे में वाहन चालक सही जानकारी नहीं दे सका। इस पर रुपये को ट्रेजरी में जमा कराया जा रहा है और प्रशासन स्तर से इसकी जांच की जा रही है। पंचायत चुनाव में धनबल का प्रयोग रोकने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और आगे भी यह चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।