झारखंड में दूसरे चरण में मतदान जारी है और मतदाता उम्मीदवारों के भविष्य की कहानी लिखने में जुटे हुए हैं। बुधवार सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के माध्यम से झारखंड की जनता को सन्देश देते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान केन्द्रों में पहुंचकर मतदान करने की अपील की।
लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और अंतिम चरण
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का मैं विशेष अभिनंदन करता हूं। आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है।
वहीं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि झारखंड के दूसरे व अंतिम चरण में मतदान के लिए जाने वाले सभी मतदाताओं से आज एक ऐसी सरकार बनाने के लिए रिकॉर्ड मतदान करने की अपील करता हूँ, जिसे झारखंड की रोटी, बेटी और माटी की चिंता हो। आज घुसपैठियों की विदाई और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के लिए ऐतिहासिक वोट करें। युवाओं के स्वर्णिम भविष्य और संथाल परगना सहित समस्त झारखंड वासियों की समृद्धि के लिए मतदान करें।
राहुल गांधी में लोगों से की अपील
इसके आलावा कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने झारखंड की जनता से अपील की है। एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि झारखंड के अपने मतदाता भाई-बहनों से अपील करता हूं कि आज अपने हितों की रक्षा और बेहतर भविष्य के लिए बड़ी संख्या में वोट अवश्य करें।
उन्होंने लिखा कि INDIA को दिया आपका हर वोट आपके जल-जंगल-ज़मीन की रक्षा करेगा और मंईयां सम्मान योजना जैसी 7 गारंटियों से आपका जीवन खुशहाल बनाएगा।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: मतदान के दौरान राजनीतिक दिग्गजों ने एक दूसरे पर मढें आरोप, जानिये किसने क्या कहा…
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में दूसरे चरण में मतदान जारी है। इस चरण में झारखंड के 12 जिलों की 38 सीटों के लिए अहम मुकाबला है। यह चुनाव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए खास तौर पर महत्वपूर्ण है, जो खासकर बरहेट निर्वाचन क्षेत्र में अपने परिवार के राजनीतिक प्रभुत्व को बनाए रखने का लक्ष्य बना रहे हैं।