2026 की शुरुआत में घूमने का प्लान? भीड़ से दूर इन जगहों पर मिलेगा परफेक्ट मौसम और सुकून

नई दिल्ली। अगर आप साल 2026 की शुरुआत को यादगार बनाना चाहते हैं, तो जनवरी से मार्च के बीच घूमने का प्लान सबसे बेहतर माना जाता है। इस दौरान न तो ज्यादा गर्मी होती है और न ही मानसून की परेशानी। खास बात यह है कि इस समय कई टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर भीड़ भी अपेक्षाकृत कम रहती है, जिससे घूमने का अनुभव और भी खास बन जाता है। भारत में ऐसे कई खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं, जहां इस दौरान मौसम बेहद सुहावना रहता है और सुकून भरे पल बिताए जा सकते हैं।

पहाड़ों की बर्फीली खूबसूरती
हिमालयी क्षेत्रों में जनवरी और फरवरी के महीने बर्फबारी के लिए मशहूर हैं। मनाली, शिमला और औली जैसे डेस्टिनेशन इस दौरान सफेद चादर में लिपटे नजर आते हैं। स्नोफॉल, स्कीइंग और एडवेंचर स्पोर्ट्स के शौकीनों के लिए यह समय किसी जन्नत से कम नहीं है। मार्च आते-आते मौसम थोड़ा नरम हो जाता है, जिससे फैमिली ट्रिप के लिए भी ये जगहें एकदम परफेक्ट बन जाती हैं।

समुद्र किनारे सुकून भरे पल
अगर आप सर्दियों में भी हल्की धूप और ठंडी हवा का मजा लेना चाहते हैं, तो गोवा, केरल और अंडमान-निकोबार जनवरी से मार्च के बीच घूमने के लिए बेहतरीन विकल्प हैं। इस दौरान न तो ज्यादा उमस होती है और न ही बारिश की चिंता। बीच वॉक, वाटर स्पोर्ट्स और खूबसूरत सनसेट आपकी ट्रिप को यादगार बना देते हैं।

रेगिस्तान की रॉयल सैर
राजस्थान घूमने के लिए भी साल की शुरुआत का समय सबसे अनुकूल माना जाता है। जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर और उदयपुर में हल्की सर्दी के बीच किले, महल और लोक संस्कृति को करीब से देखने का मौका मिलता है। रेगिस्तान सफारी और पारंपरिक उत्सव इस मौसम में ट्रैवल के मजे को दोगुना कर देते हैं।

पूर्वोत्तर की प्राकृतिक सुंदरता
शांत और हरियाली से भरी जगहों की तलाश में हैं तो मार्च का महीना पूर्वोत्तर भारत घूमने के लिए आदर्श है। मेघालय, असम और सिक्किम की वादियां, झरने और ठंडा-ठंडा मौसम यात्रियों को प्रकृति के करीब ले जाता है और सुकून का अहसास कराता है।

जनवरी से मार्च 2026 का समय भारत में ट्रैवल के लिए ‘गोल्डन पीरियड’ माना जा सकता है। बर्फीले पहाड़, शांत समुद्र, रॉयल रेगिस्तान और हरियाली से भरे पहाड़—हर तरह का अनुभव इस दौरान आपको एक साथ मिल सकता है।