नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार की मंशा हमेशा से पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की रही है और अब राज्यों को एक साथ आकर इसकी दर तय करनी है।
उन्होंने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेट्रोल और डीजल को जीएसटी कानून में शामिल करने का प्रावधान पहले ही कर दिया है। अब बस राज्यों को एक साथ आकर दर तय करने के लिए चर्चा करनी है।
सीतारमण ने कहा, जीएसटी का इरादा पेट्रोल और डीजल को जीएसटी में लाना था। अब राज्यों को दर तय करनी है। मेरे पूर्ववर्ती (अरुण जेटली) की मंशा बहुत स्पष्ट थी, हम चाहते हैं कि पेट्रोल और डीजल जीएसटी में आएं।
जीएसटी को जब एक जुलाई, 2017 को लागू किया गया था, उसमें एक दर्जन से अधिक केंद्रीय और राज्य शुल्कों को शामिल किया गया था। हालांकि, यह फैसला किया गया कि पांच वस्तुओं – कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, पेट्रोल, डीजल और विमान र्इंधन (एटीएफ) पर जीएसटी कानून के तहत बाद में कर लगाया जाएगा।
सीतारमण ने कहा कि जीएसटी लागू करते समय केंद्र सरकार की मंशा थी कि कुछ समय बाद पेट्रोल और डीजल को जीएसटी में लाया जाए। उन्होंने कहा, इसे जीएसटी में लाने का प्रावधान पहले ही किया जा चुका है। अब सिर्फ यह फैसला करना है कि राज्य जीएसटी परिषद में सहमत हों और फिर तय करें कि वे किस दर के लिए तैयार होंगे।सीतारमण ने जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, एक बार यह निर्णय हो जाने के बाद इसे अधिनियम में शामिल कर दिया जाएगा।
- प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री धामी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
- जीके एनर्जी का 465 करोड़ रुपये का आईपीओ 19 सितंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 145-153 रुपये प्रति शेयर
- पीएम मोदी अपने 75 वें जन्मदिन पर ‘पीएम मित्र’ पार्क की आधारशिला रखेंगे और ‘सेवा पखवाड़ा’ की शुरुआत करेंगे
- यूपीआईटीएस 2025 : योगी सरकार की पहल से उत्तर प्रदेश बन रहा तकनीकी और नवाचार का गढ़
- मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ नवीनचंद्र को सीएम धामी ने दी विदाई