जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश को विफल करते हुए एक घुसपैठिए को मार गिराया है। मंगलवार देर रात पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरफ से एक घुसपैठिया भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था। भारतीय सीमा में दाखिल होने के घुसपैठिए के इरादे को विफल करते हुए उसे पाकिस्तानी सीमा के भीतर ही मार गिराया गया।

घुसपैठ की कोशिश हुई नाकाम
सैन्य सूत्रों के अनुसार मंगलवार देर रात उड़ी सेक्टर की नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम चौकी दुलंजा के दूसरी तरफ पीओके से एक घुसपैठिए ने अंधेरे का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास किया, लेकिन चौकस भारतीय सेना के जवानों ने घुसपैठिए को पहले चेतावनी दी और जब उसने भारतीय सीमा की ओर बढ़ना जारी रखा तो जवानों ने उसे ढेर कर दिया। इससे पहले सोमवार को जम्मू संभाग के सांबा में बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश करने वाला एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था।
बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में मंगलवार देर रात नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम चौकी पर घुसपैठ करने की कोशिश में मारा गया घुसपैठिया बारामुला जिले के कमलकोट इलाके का ही निवासी था।
यह भी पढ़ें: मोदी के लिए सियासी नासूर बना उनका ही शब्द, चिदंबरम के बाद राहुल ने किया पलटवार
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उसकी पहचान बारामुला जिले के कुंडिबारजला कमलकोट निवासी सरफराज मीर के रूप में की गई है। उसने 1990 की शुरुआत में एलओसी पार की थी और फिर 1992 में लौटा था। इसके बाद उसने 1995 में आत्मसमर्पण कर दिया और 2005 में एक बार फिर पाक वापस चला गया। उसके शव से एक हथियार के साथ मुजफ्फराबाद में अधिकारियों द्वारा जारी किया गया उसका आईडी कार्ड भी बरामद किया गया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine