ओवैसी की भाजपा को खुली चुनौती , कहा- अगर सर्जिकल स्ट्राइक करनी है तो…

हैदराबाद नगर निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। ओवैसी ने भाजपा नेता के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हिम्मत है तो चीनी सेना पर सर्जिकल स्ट्राइक करके दिखाओ।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन प्रमुख ओवैसी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘बीजेपी ने चुनाव जीतने पर हैदराबाद के लोगों पर सर्जिकल स्ट्राइक का वादा किया है। बीजेपी लद्दाख में ऐसी बहादुरी क्यों नहीं दिखाती, जहां चीन ने भारतीय सरजमीं पर कब्जा कर रखा है।’

यह भी पढ़ें:सुशील मोदी ने लालू पर लगाये भाजपा विधायक को खरीदने के आरोप, ऑडियो वायरल

ट्वीट में शेयर किया सभा का वीडियो

AIMIM प्रमुख ने अपने ट्वीट में एक सभा का वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में कहा, ‘बीजेपी वालों अगर सर्जिकल स्ट्राइक कहीं करनी है तो असदुद्दीन ओवैसी जिसको तुम भड़काऊ भाषण देने वाला कहते हो, अगर हिम्मत है तो लद्दाख में जहां चीन की फौज भारत की सरजमीं पर महीनों से बैठी है, वहां सर्जिकल स्ट्राइक कीजिए। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन का नाम नहीं लेते हैं।’

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करो, हम तारीफ करेंगे। चीन की फौज को वहां से उखाड़कर फेंकिए। वहां जाकर सर्जिकल स्ट्राइक नहीं करेंगे, लेकिन आपके एक नेता ओल्ड सिटी में सर्जिकल स्ट्राइक करने की बात कहते हैं, क्या सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे आप, आपने शहर के लिए किया क्या है?

भाजपा नेता के बयान पर पलटवार

गौरतलब है कि तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष एवं सांसद बंडी संजय कुमार ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी नगर निकाय चुनाव में महापौर का पद जीतने के बाद रोहिंग्याओं और पाकिस्तानियों को भगाने के लिए पुराने शहर में “सर्जिकल स्ट्राइक” करेगी। एआइएमआइएम प्रमुख ओवैसी ने भाजपा नेता के इसी बयान पर पलटवार किया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...