ग्रेटर हैदराबाद निकाय चुनाव के नतीजों ने एक नया सियासी ड्रामा खड़ा कर दिया है। दरअसल। इस चुनावी नतीजों में भले ही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM अपना राजनीतिक वजूद कायम रखने में कामयाब रही, लेकिन ओवैसी के मुस्लिम राजनीति के खिलाफ हमला बोलते हुए दक्षिण भारत में बीजेपी अपना पैठ जमाने में सफल हुई है। इस चुनाव में अगर किसी को नुकसान हुआ है तो वह टीआरएस को हुआ है, जिसके वोटबैंक पर बीजेपी ने सेंध लगाई है। इस चुनावी नतीजों को लेकर ओवैसी पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं।
ओवैसी ने दिया ये बयान
एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक़, इसी मुद्दे को लेकर आजतक न्यूज चैनल पर हो रहे एक डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बीच जमकर तू-तू-मैं-मैं देखने को मिली। इस डिबेट के दौरान जब एंकर अंजनाओम कश्यप ने जय श्री राम बोलने को लेकर ओवैसी से सवाल दागे तो वह बौखला गए और एक बड़ा बयान दे डाला।
इस डिबेट के दौरान ओवैसी ने कहा कि सभी कमियां उन्हीं के अंदर हैं और नरेंद्र मोदी भी उन्हीं की वजह दो बार पीएम बन गए। उनकी वजह से ही गुजरात, दिल्ली और मुजफ्फरनगर में दंगे हुए।
इस दौरान ओवैसी ने कहा कि मेरी वजह से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन गए। मेरी वजह से ही मोदी 280 से 306 पर चले गए। मेरी वजह से मोदी जब गुजरात के सीएम थे वहां सैकड़ों लोगों की हत्या हो गई। मेरी वजह से ही सिखों का नरसंहार हुआ। मेरी वजह से दिल्ली दंगे और मुजफ्फरनगर दंगा हुआ। इस मुल्क में जो तमाम बुराइयां शुरू हुईं और कमजोरी हैं मेरी वजह से ही हैं। बाकि सभी राजा हरिशचंद्र की औलादें हैं। सभी नेक हैं और कोई गुनाहगार है तो हम हैं बस। बाकी तमाम लोग सही हैं।
यह भी पढ़ें: बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर ओवैसी ने उगला जहर, मुसलमानों को दिया ये संदेश
डिबेट में तिलमिलाए ओवैसी ने कहा कि झगड़ा इसी बात का है कि तमात बुराइयां हम में हैं। जो सत्ता में बैठते हैं वो दूध के धुले होते हैं। बिहार में चुनाव होते हैं तो ठाकुर, ब्राह्मण, भूमिहार, कुर्मी सब देखा जाता है मगर बात सिर्फ मुसलमानों की होती है, यहीं तो पाखंड है। यही भारत की राजनीति की हकीकत है और इससे इनकार नहीं किया जा सकता है।