नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किसान संगठनों द्वारा चक्का जाम के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी के सिंघु, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर के इलाकों में अस्थायी तौर पर इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें: बंगाल पहुंचकर बीजेपी अध्यक्ष ने भरी हुंकार,ममता पर हमला बोलते हुए खाई बड़ी सौगंध
मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी के सिंघु, गाजीपुर औऱ टिकरी बॉर्डर के इलाके में इंटरनेट सेवाएं छह फरवरी की मध्य रात्रि तक अस्थायी तौर पर निलंबित रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि किसान संगठनों ने कृषि सुधार कानूनों के विरोध में चक्का जाम का एलान किया था। यह चक्का जाम शनिवार को 12 बजे से तीन बजे तक था। सुरक्षा कारणों के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अस्थायी तौर पर इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का निर्देश जारी किया है।