बंगाल पहुंचकर बीजेपी अध्यक्ष ने भरी हुंकार,ममता पर हमला बोलते हुए खाई बड़ी सौगंध

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते सूबे में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच जारी है। इसी उठापटक के बीच बंगाल दौरे पर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के लिए जन समर्थन जुटाने की भी भरसक कोशिश की। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने किसानों का मुद्दा भी उठाया।

बीजेपी अध्यक्ष ने ममता बनर्जी से पूछा सवाल

नड्डा ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जब बंगाल के करीब 25 लाख किसानों ने केंद्र सरकार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए अर्जी भेजी, तो ममता जी कहती हैं कि मैं भी योजना लागू करूंगी। ममता जी अब चुनाव आ गए हैं। अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत।

मालदा रैली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि जय श्री राम के नारे पर दीदी को गुस्सा क्यों आता है? बंगाल ने दीदी को बाय-बाय करने का मन बना लिया है।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि 10 जनवरी को कृषक सहयोग और सुरक्षा अभियान की शुरुआत मैंने की थी। हमने कहा था कि लगभग 40 हजार ग्रामसभा में हमारे ये कार्यक्रम होंगे। मुझे खुशी है कि आज 35 लाख किसान इस कृषक सुरक्षा अभियान से जुड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 33 हजार ऐसे गांव तक हम पहुंच पाये हैं और लगभग 30 हजार हमारी कृषक ग्रामसभा हो चुकी है, जिसके अंतर्गत कृषक सहभोज का कार्यक्रम हुआ है। आने वाले समय में हम 40 हजार तक पहुंच जाएंगे।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के भगवान के लिए राजद नेता ने दिया विवादित बयान, बीजेपी ने दे डाली नसीहत

क्रेंद्र सरकार की तारीफ करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने एमएसपी लागत से डेढ़ गुना देना तय की। एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में 1,500 करोड़ रुपये और 3 प्रोजेक्ट सेंक्शन किए। मैं प्रण करता हूं कि नरेन्द्र मोदी को आप आशीर्वाद देंगे, बंगाल में आप कमल खिलाएंगे तो उसके बाद बंगाल का विकास तेजी से होगा और किसानों का विकास भी पूरी तरह से होगा।