भाजपा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ईडी के सामने दूसरी पेशी से पहले भाजपा ने कांग्रेस के सत्याग्रह को ड्रामा करार दिया है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस और सोनिया गांधी पर हमला करते हुए कहा कि इस सत्याग्रह के सत्य से जनता वाकिफ है।
संबित पात्रा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में पांच हजार करोड़ के गबन को दबाने के लिए जिस तरह से सत्याग्रह किया जा रहा है वह अब तक नहीं हुआ। इससे सत्याग्रह बदनाम हो गया है। जिस जंग के लिए सत्याग्रह किया जाता है वो इस ड्रामे के बाद शर्मसार है। प्रवक्ता ने कहा कि जब पूरा मामला कोर्ट में है तो फैसले का इंतजार करें।। कांग्रेस नहीं चाहती की उसकी चोरी की जांच हो। संबित पात्रा ने कहा कि सोनिया जी का सत्याग्रह ये होगा कि वह स्वीकार करें कि इस घोटाले का षडय़ंत्र कहां और किसने रचा।
प्रवक्त ने कहा कि विपक्ष पूरा मिलकर भ्रष्टाचार और घोटालों में लिप्त हैं। बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी के घर से 21 करोड़ रुपये नकद बरामद होते हैं, दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन जी के घर से पैसे बरामद होते हैं। वहीं जब जांच एजेंसी इसकी जांच करती हैं तो हंगामा किया जाता है। जिन मामलों में कोर्ट सख्त टिप्पणी करती है, तो क्या 5 हजार करोड़ रुपये के नेशनल हेराल्ड केस में क्या जांच नहीं होना चाहिए? क्या इन सभी विषयों को हमें इसलिए खारिज कर देना चाहिए कि विपक्ष को ये मुद्दे पसंद नहीं हैं? असल में विपक्ष मुद्दाविहीन हो चुका है। उसे समझ में नहीं आ रहा है कि इन सबसे कैसे बचा जाए। इसलिए वे यह सब ड्रामा कर रहे हैं।
सोनिया की पेशी के दौरान राहुल का धरना
सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के दौरान राहुल गांधी सत्याग्रह करते हुए धरने पर बैठ गए। राष्ट्रपति भवन की ओर जाते समय बाद में राहुल को हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान राहुल ने कहा कि पीएम मोदी राजा की तरह व्यवहार कर रहे हैं। संसद में मंहगाई पर चर्चा ना हो इससे बचने के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल किया जा रहा है।
सोनिया गांधी की फिर से ईडी के सामने पेशी, भारी पुलिस बल किया गया तैनात
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की आज ईडी दफ्तर में दूसरी बार पेशी हुई। नेशनल हेराल्ड केस में मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले में ईडी अधिकारी सोनिया गांधी से सवाल-जवाब कर रहे हैं। सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस ने सत्याग्रह मंगलवार को भी जारी रहा। प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में जगह-जगह भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। इसके बाद भी कांग्रेस का प्रदर्शन जारी रहा। राहुल गांधी ने धरना दिया और गिरफ्तार कर ले जाए गए। इस दौरान कार्यकर्ता हंगामा करते रहे।