ऑपरेशन कालनेमि : दून पुलिस ने 34 ढोंगी बाबाओं को किया गिरफ्तार

ऑपरेशन कालनेमि : दून पुलिस ने 34 ढोंगी बाबाओं को किया गिरफ्तार

देहरादून।  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में चल रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत दून पुलिस की कार्रवाई जारी है। रविवार को अभियान के तीसरे दिन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से साधु-संतों के भेष में घूमकर ठगी करने वाले 34 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया। इनमें से 23 आरोपी अन्य राज्यों के निवासी हैं।

एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में चल रहे अभियान की मॉनिटरिंग स्वयं एसएसपी कर रहे हैं। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसे लोगों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करें, जो साधु-संत का भेष धरकर महिलाओं और युवाओं को भ्रमित करते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान बताने के नाम पर ठगी करते हैं।

अब तक तीन दिनों में कुल 82 ढोंगी बाबाओं की गिरफ्तारी हो चुकी है। सभी पर भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार किए गये आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं

न्य राज्यों के निवासी राजेन्द्र गिरी (फरीदाबाद), धीरज शर्मा (कुरुक्षेत्र), बलविंदर (पटियाला), अनिश पाण्डेय (चित्रकूट), राम भल्लर (गोण्डा), राहुल जोशी (बिजनौर), बन्टी (बिजनौर), रोशन (शाहजहाँपुर), रूपेश कुमार (पूर्णिया), राजू बाबा (इलाहाबाद), रघुपति (मुजफ्फरनगर), रामबाबू (छपरा), मलकीत (जगाधरी), बाबा (जगाधरी), मनीष (मुरादाबाद), दुर्वेश सिंह (बिजनौर), सुजीत शर्मा (बिजनौर), सचिन (गाज़ीपुर), विजय (अमेठी), अभिषेक (यमुनानगर), देव गौड़ (सुंदरगढ़), राजकुमार उर्फ रामदास (अंबाला), राजू (अजमेर)।

उत्तराखंड व आसपास के निवासीराजेंद्र नाथ, शत्रु राम, गोजी, संगनाथ, बिट्टू, शिवनाथ, लालू नाथ, पप्पू प्रसाद, टसनू, धर्मनाथ (सभी देहरादून व हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों से)।