- मुख्य सचिव ने मध्य कमाण्ड शहीद स्मारक (स्मृतिका) को जनता दर्शनार्थ संचालित करने के अवसर पर आयोजित विशिष्ट श्रद्धांजलि समारोह में किया प्रतिभाग
- हमारे नागरिकों खास तौर पर नई पीढ़ी को अपने जाँबाज बहादुर सैनिकों के बलिदान से रूबरू होकर उनकी स्मृति में बने स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित करने का अवसर होगा प्राप्त : दुर्गा शंकर मिश्र, मुख्य सचिव
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने मध्य कमाण्ड शहीद स्मारक (स्मृतिका) को जनता दर्शनार्थ संचालित करने के अवसर पर आयोजित विशिष्ट श्रद्धांजलि समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने स्मृतिका में शहीद वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित होकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। सेण्ट्रल कमाण्ड द्वारा स्मृतिका को आमजन के लिये प्रतिदिन दो घंटे के लिये खोलने की शुरुआत अत्यंत सराहनीय कदम है। इससे हमारे नागरिकों खास तौर पर नई पीढ़ी को अपने जाँबाज बहादुर सैनिकों के बलिदान से रूबरू होकर उनकी स्मृति में बने स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित करने का अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine