बॉलीवुड स्टार सलमान खान को मुंबई सिविल कोर्ट कोर्ट ने राहत दी है। ‘सेलमोन भोई’ नामक एक ऑनलाइन मोबाइल गेम पर कोर्ट ने अस्थायी रूप से पाबंदी लगा दी है। इस गेम के खिलाफ बॉलीवुड के भाईजान कोर्ट पहुंच गए थे। मुंबई सिविल कोर्ट के न्यायाधीश के। एम। जायसवाल ने इस गेम पर पाबंदी लगाने का फैसला किया है।

दरअसल, ये गेम सलमान खान के ‘हिट एंड रन’ वाले मामलों के आधार पर तैयार किया गया है। इस गेम का नाम भी सलमान खान के नाम से जोड़कर बनाया गया है। सलमान के फैंस उन्हें सलमान भाई कहकर बुलाते हैं और इस गेम को बनाने वाले ने इसका नाम ‘सेलमोन भोई’ रखा था।
दरअसल, ये गेम सलमान खान के ‘हिट एंड रन’ वाले मामलों के आधार पर तैयार किया गया है। इस गेम का नाम भी सलमान खान के नाम से जोड़कर बनाया गया है। सलमान के फैंस उन्हें सलमान भाई कहकर बुलाते हैं और इस गेम को बनाने वाले ने इसका नाम ‘सेलमोन भोई’ रखा था।
एक्टर का आरोप था कि इससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। एक्टर के वकील की दलीलों को सुनने के बाद जज ने इस गेम पर तुरंत रोक लगाने का आदेश जारी कर दिए। कोर्ट ने गेम बनाने वाली कंपनी पैरोडी स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों को गेम और एक्टर से जुड़ी किसी भी सामग्री के प्रसार, उसे पेश करने, पुनः पेश करने और फिर से बनाने पर पाबंदी लगा दी है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine