नई दिल्ली: ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म बनाकर सुर्खियों में आए फिल्म मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अब अपनी नई फिल्म द दिल्ली फाइल्स का ऐलान कर दिया है. ‘द दिल्ली फाइल्स’ किस घटना पर आधारित होगी, इस फिल्म में क्या-क्या दिखाया जाएगा, इस पर से विवेक अग्निहोत्री ने पर्दा हटा दिया है. फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने रविवार को अपनी अगली फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ के बारे में डिटेल दिया और कहा कि फिल्म 1984 के काले अध्याय के बारे में है और इतना ही नहीं, तमिलनाडु के बारे में भी बहुत कुछ बताती है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए विवेक ने कहा, ‘साल 1984 भारतीय इतिहास का एक काला अध्याय है. जिस तरह से पूरे पंजाब में आतंकवाद की स्थिति को संभाला गया, वह अमानवीय था. यह विशुद्ध रूप से वोट बैंक की राजनीति के लिए था और इसीलिए पंजाब में कांग्रेस पार्टी द्वारा आतंकवाद की खेती की गई. पहले उन्होंने इसे बनाया, फिर उन्होंने इसे नष्ट कर दिया, फिर उन्होंने बहुत से निर्दोष लोगों को मार डाला और फिर इसे ढक दिया. आज तक न्याय नहीं मिला, इससे बुरा और क्या हो सकता है.
उन्होंने कहा कि अगर लोगों को इतिहास पढ़ाया जाएगा और उन्हें तथ्य बताए जाएंगे तो लोग स्टैंड लेंगे और न्याय मांगेंगे. विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि द दिल्ली फाइल्स आपको तमिलनाडु के बारे में भी बहुत सारी सच्चाई बताएंगी. यह दिल्ली के बारे में नहीं है; इसने दिखाया कि कैसे दिल्ली इतने सालों से ‘भारत’ को नष्ट कर रही है. मुगल राजाओं से लेकर अंग्रेजों से लेकर आधुनिक समय तक दिल्ली पर शासन करने वालों ने सब कुछ नष्ट कर दिया.
अग्निहोत्री ने कहा कि भारत में लोग अपने आख्यान या अपने राजनीतिक एजेंडे के आधार पर इतिहास लिखते हैं जबकि यह साक्ष्य और तथ्य आधारित होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत का राजनीतिक एजेंडा ज्यादातर पश्चिमी धर्मनिरपेक्ष एजेंडा रहा है. महान हिंदू सभ्यता की हमेशा उपेक्षा की जाती है और यह माना जाता है कि हम कमजोर लोग हैं. हमने जो कुछ भी सीखा है वह पश्चिमी शासकों या आक्रमणकारियों से है.
बता दें कि हाल ही में विवेक अग्निहोत्री ने 15 अप्रैल को घोषणा की कि वह जल्द ही अपने अगले प्रोजेक्ट ‘दि दिल्ली फाइल्स’ पर काम शुरू करेंगे. ‘द कश्मीर फाइल्स’ के फिल्म निर्माता विवेक ने अपने ट्विटर हैंडल पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह मेरे लिए एक नई फिल्म पर काम करने का समय है.