नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट की दिग्गज कंपनी ओला इलेक्ट्रिक की नई मोटरसाइकिल OLA Roadster X+ को सरकारी प्रमाणन मिल गया है। इस मंजूरी के बाद अब बाइक की सप्लाई शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। कंपनी ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि 9.1 kWh बैटरी पैक से लैस Roadster X+ को मानेसर स्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) से केंद्रीय मोटर वाहन नियम (CMVR), 1989 के तहत अनुमोदन प्राप्त हुआ है।

4680 भारत सेल बैटरी के साथ प्रमाणित होने वाली पहली बाइक
ओला इलेक्ट्रिक के मुताबिक, Roadster X+ पूरी तरह भारत में विकसित (इन-हाउस) 4680 भारत सेल बैटरी पैक के साथ प्रमाणित होने वाली देश की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बन गई है। कंपनी ने इसे अपनी बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह कदम भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी के स्वदेशी निर्माण की दिशा में मील का पत्थर है। ओला इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता ने कहा कि सरकारी प्रमाणन मिलना कंपनी के ईवी इकोसिस्टम को मजबूत करने की दिशा में एक अहम सफलता है।
कड़े व्हीकल-लेवल टेस्ट के बाद मिली मंजूरी
कंपनी ने बताया कि Roadster X+ को यह सर्टिफिकेशन कड़ी व्हीकल-लेवल टेस्टिंग के बाद मिला है। इन परीक्षणों में कंस्ट्रक्शनल और फंक्शनल सेफ्टी, रेंज, ग्रेडेबिलिटी, नॉइज, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कम्पैटिबिलिटी (EMC) और ब्रेकिंग परफॉर्मेंस शामिल रहे। यह सभी परीक्षण सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा तय सेफ्टी और रेगुलेटरी मानकों के अनुरूप हैं।
9.1 kWh बैटरी पैक को ARAI सर्टिफिकेशन भी
इसके अलावा, Roadster X+ में इस्तेमाल किए गए 9.1 kWh बैटरी पैक को AIS-156 अमेंडमेंट 4 के तहत ARAI सर्टिफिकेशन भी मिला है। इस बैटरी ने पानी में डूबने, थर्मल रनअवे, आग से सुरक्षा, वाइब्रेशन और मैकेनिकल झटकों जैसे सेफ्टी और ड्यूरेबिलिटी टेस्ट सफलतापूर्वक पास किए हैं। गौरतलब है कि ओला इलेक्ट्रिक अपने 4680 भारत सेल प्लेटफॉर्म का दायरा लगातार बढ़ा रही है, जिसमें स्कूटर के साथ-साथ रोडस्टर और ओला शक्ति जैसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें भी शामिल हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine