चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले पर लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मामले को संगीन बताया है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करके Viral किये हैं. ये बेहद संगीन और शर्मनाक है. इसमें शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. पीड़ित बेटियां हिम्मत रखें. हम सब आपके साथ हैं. सभी संयम से काम लें.
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मामले पर मोहाली के एसएसपी ने कहा कि शनिवार शाम मामला सामने आया था कि एक लड़की ने वीडियो बनाया था. बाद में अफवाह फैली की और भी वीडियो बनाये गये हैं. यहां के कुछ छात्रों ने प्रदर्शन किया. मामले में FIR लिख ली गयी है. मामले के आरोपियों को पकड़ा जा चुका है, किसी की मौत नहीं हुई है.
केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने क्या कहा
इधर पंजाब के चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (CU) के कथित ‘आपत्तिजनक वीडियो’ लीक विवाद पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता सोम प्रकाश ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस को गंभीर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.
राज्य महिला आयोग का बयान
आपत्तिजनक वीडियो के लीक होने पर पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने कहा है कि यह गंभीर मामला है, यह बहुत दुखद है. इस मामले की जांच की जा रही है. मैं यहां सभी छात्रों के माता-पिता को आश्वस्त करने के लिए हूं कि आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.
महिला आरक्षण मुद्दे पर शरद पवार का विवादित बयान, उत्तर भारत की मानसिकता पर उठाया सवाल
कल रात विरोध प्रदर्शन
पंजाब के चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं के कथित आपत्तिजनक वीडियो के लीक और वायरल होने के बाद चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (CU) के छात्रों ने कल रात विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने इस घटना से संबंधित लोगों की जान जाने और घायल होने का आरोप लगाया है.